7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 झोंपड़ियां खाक, दो बच्चे झुलसे

चूल्हे से निकली चिनगारी से लगी आग, घर में रखे सामान जल कर राख दरौली के डुमरहर गांव में भीषण अगलगी में महादलितों की 38 झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं, वहीं दो बच्चे भी झुलस गये. चूल्हे से निकली चिनगारी से झोंपड़ी में आग पकड़ी ली और तेज हवा के कारण जल्दी ही आसपास […]

चूल्हे से निकली चिनगारी से लगी आग, घर में रखे सामान जल कर राख
दरौली के डुमरहर गांव में भीषण अगलगी में महादलितों की 38 झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं, वहीं दो बच्चे भी झुलस गये. चूल्हे से निकली चिनगारी से झोंपड़ी में आग पकड़ी ली और तेज हवा के कारण जल्दी ही आसपास की झोंपड़ियों में आग फैल गयी. आग की लपटों के आगे ग्रामीण बेबस दिखे. वहीं तीन घंटे बाद घटनास्थल पर अग्नि शमन वाहन पहुंचा.
दरौली : गुरुवार को क्षेत्र के डुमरहर गांव में हुई भीषण अगलगी में महादलितों की 38 झोपड़ियां व उसमें रखे सामान जल कर खाक हो गये. घटना में दो बच्चे भी झुलस गये.
अगिAपीड़ित 14 परिवारों को प्रशासन द्वारा तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करायी गयी.डुमरहर गांव में यह हादसा उस समय हुआ, जब मनोरमा देवी अपनी झोंपड़ी में चूल्हा पर दूध गरम कर रही थी. अचानक चूल्हा से निकली चिनगारी झोंपड़ी में पकड़ ली. तेज पछुआ हवा के कारण देखते -ही- देखते आग ने कहर बन कर अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले ली. आग की लपट के सामने ग्रामीण बेबस दिखे. ग्रामीणों के तमाम प्रयास के बाद भी 38 रिहायशी झोंपड़ियां व उसमें रखे सामान जल कर खाक हो गये. आग में बबलू राम का एक वर्षीय पुत्र अंकित कुमार व धर्मेद्र राम का पांच वर्षीय पुत्र कुश कुमार झुलस गया, जिनका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है. आग से दूसरे घरों पर भी असर पड़ा.
इन परिवारों का हुआ है सर्वाधिक नुकसान : आग की घटना में डुमरहर गांव के मनोरमा देवी, करण राम, भीषण राम, जितेंद्र राम, धर्मेद्र राम, मेघनाथ, विद्या राम, शिवजी राम, शिवनाथ राम, बच्च नंद राम, बबलू राम, विकास राम, प्रह्लाद राम, भुवन राम, अनिल राम, भोला राम, मोती लाल राम, रवि राम, अच्छेलाल राम, नंदलाल राम, विभूति राम, मनोज राम, अमरेंद्र राम, उपेंद्र राम, विनोद राम, गोलू राम, पिंटू राम, रामकिशुन राम, हीरालाल राम, जगिया कुंवर, गामा राम, ललिता देवी, सुनील राम, राज कोकिला राम, मोतीचंद्र राम, रामदेव राम की रिहायशी झोपड़ियां तथा उसमें रखा अनाज, कपड़ा समेत सभी समान जल कर राख हो गये.
14 परिवारों को दी गयी आर्थिक सहायता : आग की घटना में पीड़ित परिवारों में से 14 को प्रति परिवार 1250 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गयी. इस दौरान मौके पर सीओ नरेंद्र कुमार दरौली थाने के अवर निरीक्षक असबाब राय मौजूद रहे. सीओ ने कहा कि नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रभावित परिवारों के बीच अनाज व अन्य सामग्री का वितरण किया जायेगा.
घटना के तीन घंटे बाद पहुंचा अग्नि शमन वाहन : अगलगी से डुमरहर गांव के तबाह होने के बाद अगिA शमन वाहन मौके पर पहुंचा. डेढ़ घंटे तक धू – धू कर झोंपड़ियां जलती रहीं. ग्रामीणों ने आग बुझाने का लगातार प्रयास किया. इसके बाद भी बड़ी संख्या में झोंपड़ी व अन्य मकान जल कर खाक हो गये. आग की घटना के तकरीबन तीन घंटे बाद जिला मुख्यालय से अगिA शमन वाहन मौके पर पहुंचा. ऐसे में अगिA शमन वाहन की भूमिका मात्र राख बुझाने तक की ही रह गयी.
भगवानपुर हाट में भी लगी आग
भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र की उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के चौकेठियां गांव में आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात आनंद कुमार राम के घर में ढिबरी से आग लग गयी. जिस समय आग लगी घर के सभी लोग बगल में शादी समारोह में शामिल होने गये थे. आग लगने से अन्न, वस्त्र, चौकी, पंपिंग सेट, बाइक आदि सामान जलने की सूचना अंचल पदाधिकारी भगवानपुर हाट को दी गयी. सीओ अशोक कुमार सिन्हा द्वारा हल्का कर्मचारी मोतीलाल मिश्र को घटनास्थल पर भेज कर मामले की जांच करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें