9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक की मौत से गौर बुजुर्ग गांव में मातम

फोटो-14-रोते बिलखते मृतक की मां व परिवार के अन्य सदस्यतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग में इस्वी मांझी की हत्या से गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 20 वर्षीय इस्वी मांझी उर्फ विवेक के मिलनसार स्वभाव की चर्चा हर जुबान पर है. बीए प्रथम वर्ष […]

फोटो-14-रोते बिलखते मृतक की मां व परिवार के अन्य सदस्यतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग में इस्वी मांझी की हत्या से गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 20 वर्षीय इस्वी मांझी उर्फ विवेक के मिलनसार स्वभाव की चर्चा हर जुबान पर है. बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत रहते हुए महाराजगंज के एक महाविद्यालय में चपरासी का काम तथा मौका मिलने पर गांव की चिमनी पर भी मजदूरी करता था.साथ ही घर पर ट्यूशन भी पढ़ाता था.राज मिस्त्री पिता के कमजोर हो जाने के बाद घर पर रहने से परिवार के लोगों का खर्च इसके कंधे पर आ पड़ा था. पांच जून को बहन की तय शादी को संपन्न कराने की चिंता भी विवेक को थी. अचानक मौत के चलते खुशियों की जगह अब मातम छा गया है.घटना के बाद से ही मृतक की मां लालमती देवी, बहन अमलावती देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल हो गया है. मृतक अपने चार भाइयों में से तीसरे नंबर का सदस्य था.अन्य भाई मैनेजर मांझी,ओसीहर मांझी,विद्यार्थी मांझी मजदूरी कर परिवार के खर्च में हाथ बंटाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें