सीवान. भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा लिये गये फैसले को वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निरस्त करने के विरोध में किया गया. पुतला दहन से पूर्व एक जुलूस निकाला गया. इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य व इंसाफ मंच के जिला सचिव मैनुद्दीन अंसारी ने कहा कि अंतिम समय में मांझी सरकार द्वारा जनता के हित में लिये गये फैसले को वर्तमान सरकार द्वारा निरस्त करने के कारणों की जानकारी जनता को देनी होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा व जदयू ने मांझी को इस्तेमाल किया. इस मौके पर सोहिला गुप्ता, सुजीत कुमार, बिगु राम, बीरबल साह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. लंबी लड़ाई के लिए रहे तैयारसीवान. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन प्रखंड शाखा सीवान सदर की एक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमारी देवी ने की. जिला संयोजक पुष्पा पांडेय ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने अधिकार के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा. इस मौके पर समा परवीन, अनीता कुमारी, सोना कुंवर, आशा देवी, सीमा खातून, मीना देवी, पूजा कुमारी, किरण देवी सहित कई आंगनबाड़ी कर्मी उपस्थित थीं.
माले ने फूंका सीएम का पुतला
सीवान. भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा लिये गये फैसले को वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निरस्त करने के विरोध में किया गया. पुतला दहन से पूर्व एक जुलूस निकाला गया. इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य व इंसाफ मंच के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement