सीवान: बिहार राज्य विद्युत अनुबंधित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 18 फरवरी से जिले में कार्यरत सभी विद्युत कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. महासंघ के जिला संगठन प्रभारी निशांत कुमार ने बताया कि अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे कर्मियों की मुख्य मांगों में उनको नियमित करना व पेय स्केल लागू करना शामिल है. इधर इन कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में बिजली की संकट उत्पन्न होने की आशंका है. इधर विभाग इसको लेकर पहले ही तैयारी कर लिया हैं. कार्यपालक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि इसके लिये जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका नंबर 247210 है.एसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा संपन्नजिले में बनाये गये थे 18 परीक्षा केंद्र फोटो: 08 परीक्षा देते परीक्षार्थीसीवान: सोमवार को जिले में एसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. इस परीक्षा के लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिसमें 9746 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. परीक्षा क े दौरान अभ्यर्थियों की गेट पर ही सघन जांच के बाद कक्ष में प्रवेश करने दिया गया. वही अभ्यर्थियों के बैग सहित अन्य सामान को केंद्र के मुख्य गेट पर ही जमा करा लिया गया था. परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू हुई, जो शाम साढ़े चार बजे तक चली. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहे. वही उड़नदस्ता टीम भी परीक्षा पर नजर रख रही थी. एसडीओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.
BREAKING NEWS
अनुबंधित विद्युत कर्मी 18 से हड़ताल पर
सीवान: बिहार राज्य विद्युत अनुबंधित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 18 फरवरी से जिले में कार्यरत सभी विद्युत कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. महासंघ के जिला संगठन प्रभारी निशांत कुमार ने बताया कि अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे कर्मियों की मुख्य मांगों में उनको नियमित करना व पेय स्केल लागू करना शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement