मैरवा/दरौली : मैरवा धाम पर सेल्स मैन की गोली मार कर हत्या करने के आरोपित सिसवां निवासी विकास सिंह को मैरवा व दरौली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर क रोम के मदन सिंह के घर से पकड़ लिया.
उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल व तीन गोलियां बरामद की गयी हैं. उसके साथ रहे दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस की इस सफलता से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि सेल्स मैन को गोली मारने में आरोपित होने के बाद से ही विकास सिंह अपराध की ओर कदम बढ़ाने लगा था. आये दिन अपने नाम से बाहर के साथ–साथ स्थानीय लोगों को भी धमकाने लगा.
पिछले दिनों वाहन चेकिंग का विरोध करते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन के अलावा कोचिंग के छात्रों के बीच झगड़े में फायरिंग कर मारपीट की थी. पुलिस को इसकी तलाश थी. इसी बीच सूचना मिली कि करोम गांव के मदन सिंह के घर में किसी योजना को अमलीजामा पहनाने की बात हो रही है.
जहां दरौंली थानाध्यक्ष सामर्थ कुमार के सहयोग से छापेमारी की गयी. विकास सिंह के पास ऑटोमेटिक पिस्टल व तीन गोलियां भी मिली हैं.साथ ही उसके दो सहयोगी चंदन सिंह व इमरान भी पकड़े गये. छापेमारी में एसआइ दिनेश राम भी शामिल थे.