14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ॅमहाशिवरात्रि पर कल हर हर महादेव से गूंजेंगे शिवालय

-शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर की हो रही विशेष सजावट-महंेद्रानाथ धाम व हंसनाथ धाम में उमड़ेगा भक्तों का सैलाबफोटो-19-मेहदार स्थित महेंद्र नाथ धाम 20-सोहगरा स्थित हंसनाथ धामसीवान: महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जायेगा.जिसको लेकर जिले में मौजूद शिवालयों की विशेष सफाई व सजावट की जा रही है.शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर,मेहदार […]

-शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर की हो रही विशेष सजावट-महंेद्रानाथ धाम व हंसनाथ धाम में उमड़ेगा भक्तों का सैलाबफोटो-19-मेहदार स्थित महेंद्र नाथ धाम 20-सोहगरा स्थित हंसनाथ धामसीवान: महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जायेगा.जिसको लेकर जिले में मौजूद शिवालयों की विशेष सफाई व सजावट की जा रही है.शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर,मेहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम व सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम पर भक्तों का सैलाब उमड़ेगा.जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं.शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए एकत्रित होंगे.यहां मेला का भी आयोजन किया जायेगा.जिसेे देखते हुए नगर परिषद ने सफाई व प्रकाश की विशेष व्यवस्था की है. हमारे सिसवन,चैनपुर व दरौंदा संवाददाता के अनुसार मेहंदार गांव स्थित बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर परिसर में विशेष तैयारी चल रही है़ एसडीओ दुर्गेश कुमार ने पांच दंडाधिकारियांे के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए है़ बीडीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में दंडाधिकारीयों ने कमान संभाल ली है़ हमारे गुठनी संवाददाता के अनुसार बाबा हंसनाथ धाम पर पूजा अर्चना के लिए तैयारियां जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें