Advertisement
अपने भवन से बेदखल होगा जिला केंद्रीय पुस्तकालय
सीवान: शहर के कचहरी रोड स्थित जिला केंद्रीय कन्हैयालाल लाइब्रेरी को उसके अपने भवन से जिला प्रशासन ने बेदखल करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जिला परियोजना पदाधिकारी ने लाइब्रेरी के अध्यक्ष सह जिला शिक्षापदाधिकारी को 12 दिसंबर को भेजे गये अपने पत्र में पंद्रह दिनों के अंदर भवन को खाली कर वीएमएचइ […]
सीवान: शहर के कचहरी रोड स्थित जिला केंद्रीय कन्हैयालाल लाइब्रेरी को उसके अपने भवन से जिला प्रशासन ने बेदखल करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जिला परियोजना पदाधिकारी ने लाइब्रेरी के अध्यक्ष सह जिला शिक्षापदाधिकारी को 12 दिसंबर को भेजे गये अपने पत्र में पंद्रह दिनों के अंदर भवन को खाली कर वीएमएचइ इंटर कॉलेज के दक्षिण पश्चिमी छोर में बने नये भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया है.
अब जिला केंद्रीय कन्हैया लाल लाइब्रेरी के पाठकों को शह से बाहर वीएमएचइ में जाना होगा. यह भवन मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत बना है. जिला प्रशासन द्वारा नये भवन में स्थानांतरित करने का फरमान तो जारी कर दिया गया है. लेकिन, पूर्व की तरह इस जमीन का भी हस्तानांतरण लाइब्रेरी के नाम से नहीं किया गया है. यानी एक तरह से यह भवन भी लाइब्रेरी का स्थायी भवन नहीं माना जा सकता है.
पुस्तकालय के पैसे से बना है भवन : फिलहाल जिस भवन में जिला केंद्रीय कन्हैया लाल लाइब्रेरी चल रहा है. उस भवन की जमीन को जिला प्रशासन ने 1995 में लाइब्रेरी के लिए दिया था. राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी ने जिला केंद्रीय लाइब्रेरी के भवन के लिए पांच लाख रुपये दिये थे. उस पांच लाख रुपये को केंद्रीय लाइब्रेरी ने एनआरइपी को दिया, जिससे 1997 में भवन बनने के बाद सब्जी मंडी के प्राइवेट भवन से लाइब्रेरी यहां आया.लाइब्रेरी के आने के बाद उसके ऊपर डीआरडीए का दो मंजिल और बन गया. इसके बाद धीरे-धीरे लाइब्रेरी को ही उसके अपने भवन से बेदखल की प्रक्रिया शुरू हो गयी. कचहरी रोड में जिस भवन में लाइब्रेरी चल रहा है.
उसकी जमीन लाइब्रेरी के नाम से हस्तांतरित नहीं हुई थी. जिस नये भवन में जिला प्रशासन ने स्थानांतरित करने का आदेश दिया है उस भवन की जमीन भी लाइब्रेरी के नाम से हस्तांतरित नहीं है. यानी यहां से भी कभी भी लाइब्रेरी को हटाने की गुंजाइश बनी रहेगी.
नये स्थान पर लाइब्रेरी के पाठकों को होगी परेशानी : जिला केंद्रीय कन्हैया लाल लाइब्रेरी को वीएम इंटर कॉलेज परिसर में स्थानांतरित होने के बाद इसके पाठकों को अधिक परेशानी होगी. युवा लोगों की तो कोई बात नहीं. लेकिन, महिलाओं व वृद्ध लोगों को नये स्थान पर जाना मुश्किल है.
जिला केंद्रीय लाइब्रेरी में करीब तीस हजार से अधिक पुस्तकें हैं. जिसमे सैकड़ों पुस्तकें दुर्लभ तथा प्राचीन समय की है. शहर के वृद्ध लोग इस लाइब्रेरी में आकर पुस्तकों को पढ़ कर अपना कुछ समय व्यतीत करते हैं. शहर में लाइब्रेरी होने से लोग इसका फायदा उठाते हैं. लेकिन, जगह बदलने के बाद पुस्तकालय व इसके पाठकों के लिए नया स्थान कम सुरक्षित है. लेकिन जिला प्रशासन का फरमान मिलने के बाद जिला केंद्रीय लाइब्रेरी के अध्यक्ष व सदस्यों ने अपना भवन छोड़ने का लगभग निर्णय कर लिया है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक जिला केंद्रीय कन्हैया लाल लाइब्रेरी वीएम इंटर कॉलेज में बने नये भवन में चला जायेगा.
क्या कहते हैं पुस्तकालय के सचिव
जिला केंद्रीय कन्हैया लाल पुस्तकालय के अध्यक्ष सह जिला शिक्षा पदाधिकारी का पत्र दिसंबर माह में प्राप्त हुआ है कि पुस्तकालय को वीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में बने नये भवन में पंद्रह दिनों के अंदर स्थानांतरित करना है. व्यस्तता के कारण शिफ्ट करने में विलंब हुआ है. यहां से पुस्तकालय क्यों स्थानांतरित हो रहा है इस संबंध में डीइओ हीं बेहतर बतायेंगे.
भोगेंद्र झा, सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement