महाराजगंज. प्रखंड के सारंगपुर उमवि विद्यालय में बुधवार को पंचायत स्तरीय चुनाव, बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक की गयी. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अंशु पांडेय की.
बैठक में संगठन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव भी किया गया, जिसमंे मीडिया प्रभारी संजय पासवान, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार रजक व राजेश कुमार की देख-रेख में पंचायत स्तरीय इकाई गठन किया गया, जिसमें भोला चौधरी अध्यक्ष, बिंदु चौधरी उपाध्यक्ष, बेबी कुमारी कोषाध्यक्ष, रामा जी यादव सचिव व कलक्टर सिंह संयोजक सर्व सम्मति से मनोनीत किये गये.