महाराजगंज. प्रखंड स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. अधिकारी व गण्यमान्य लोगों द्वारा बापू की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की गयी. इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला गया. मार्कंडेय सिंह ने कहा कि अहिंसा परमो धरम: का नारा देकर बापू ने भारत को आजादी दिलायी. रमेश उपाध्याय ने कहा कि भारत के लोग महात्मा गांधी के आदर्श को अपना कर आगे बढे़ हैं.
मौके पर परशुराम सिंह, रामराज प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, हरिशंकर आशीष, खालिद हुसैन, गौहर अली आदि मौजूद थे. बसंतपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में बापू की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से प्रभातफेरी भी निकाली गयी. विद्यालय के प्रधानों द्वारा बापू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. मौके पर उर्मिला, आत्मा नंद, सियाराम प्रसाद, धनंजय मिश्रा, चंद्रभान तिवारी, दीनानाथ पांडेय, योगेंद्र पांडेय आदि उपस्थिति थे.
लकड़ीनबीगंजसंवाददाता के अनुसार पुण्य तिथि के अवसर पर बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ रवींद्र पासवान आदि ने प्रखंड परिसर में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. स्कूली छात्रों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गयी. इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह, डॉ बीके शर्मा, डॉ एनके ओझा आदि उपस्थित थे.