फोटो-15-ट्रांसफॉर्मर पर लगाया गया मीटर व कवर युक्त वायर-ट्रांसफॉर्मर से घरों तक कवर युक्त वायर लगाने की शुरू हुई कवायदसीवान. हल्की बारिश में भी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने की शिकायत अब दूर होगी.साथ ही बिजली चोरी व शार्टसर्किट से हादसे होने की शिकायतें भी अब कम होगी.यह सब ट्रांसफॉर्मर से लोगों के घरों तक जानेवाली एलटी लाइन के तार को कवर युक्त करने की प्रक्रिया शुरू होने के चलते उत्पन्न हुई है.जिले मेें इस कार्य की जिम्मेदारी गोदरेज कंपनी नामक एजेंसी को दी गयी है.जिसने अपना काम शुरू कर दिया है.जिसके तहत ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाये जा रहे हैं,जो ट्रांसफार्मर पर होनेवाले लोड की जानकारी देगा.ट्रांसफॉर्मर से निकलनेवाली एलटी लाइन में बीच में टेलीफोन लाइन की तरह ही डीपी बॉक्स लगाया जा रहा है.जहां से लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति होगी.यहां कंट्रोल पैनल भी लगाया जायेगा.जिससे जिन घरों में जितने किलोवाट का कनेक्शन लिया गया है.उससे अधिक लोड बढ़ने पर फ्यूज उड़ जायेगा. जिससे ओवर लोड भी कम होगा.इसके अलावा पूर्व में खुले हुए तार से कंटीया फंसाकर बिजली चोरी की जाने की कोशिश भी अब पुरी नहीं हो सकेगी.कवर लगा वायर इसलिए लगाया जा रहा है.ऐसे में कवर युक्त वायर,कंट्रोल पैनल व डीपी बॉक्स लगाये जाने से विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार होगा.साथ ही बारिश की स्थिति में आपूर्ति बाधित होने की स्थिति अब कम उत्पन्न होगी.विभाग द्वारा कराया जा रहा है यह कार्य अगले तीन माह में पूरा हो जाने की उम्मीद है.कवर युक्त वायर लगाये जाने का काम प्रगति पर है.यह कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा.जिससे आपूर्ति में काफी हर तक सुधार होगा.दिलीप कुमार,कार्यपालक अभियंता,विद्युत विभाग
BREAKING NEWS
बारिश के समय अब नहीं ठप होगी विद्युत आपूर्ति
फोटो-15-ट्रांसफॉर्मर पर लगाया गया मीटर व कवर युक्त वायर-ट्रांसफॉर्मर से घरों तक कवर युक्त वायर लगाने की शुरू हुई कवायदसीवान. हल्की बारिश में भी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने की शिकायत अब दूर होगी.साथ ही बिजली चोरी व शार्टसर्किट से हादसे होने की शिकायतें भी अब कम होगी.यह सब ट्रांसफॉर्मर से लोगों के घरों तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement