मैरवा . थाना क्षेत्र के अटवा गांव में एक चचेरी सास ने अपनी बहू को जला दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे दफना दिया़ इसमें देवर ने भी सहयोग किया़ वही पति पत्नी को बचाने गया, जिससे वह काफी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया़ इस घटना की जानकारी मृतका के पिता ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन के माध्यम से दी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ घर के परिजन फरार है़ मृतका सुषमा जीरादेई थाने के ठेपहा गांव के कौशल चौधरी की बेटी है, जिसका पति अटवा निवासी सुनील कुमार पुत्र भगवान यादव है़