जीरादेई : मनरेगा में किये गये कार्य का छह माह बाद भी भुगतान नहीं होने पर मजदूरों ने प्रखंड परिसर में जम कर हंगामा किया. मुखिया के नेतृत्व में पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. पीओ के आश्वासन के बाद मजदूर शांत हुए. जीरादेई प्रखंड की सकरा पंचायत की मुखिया जोन्हा देवी के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों महिला व पुरुष मजदूर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
मजदूरों का कहना था कि छह माह पहले यानी जनवरी माह में मनरेगा में किये गये कार्यों का अब तक भुगतान नहीं हुआ. इसमें कुल 146 मजदूरों ने काम किया था. जनवरी के बाद से मनरेगा का कार्य भी ठप हो गया है. कई बार अधिकारियों से किये गये कार्य का भुगतान करने की मांग की गयी, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. यहीं नहीं वन पोषकों का भी यही हाल है. उनके द्वारा किये गये छह माह के कार्य का भुगतान भी लंबित पड़ा हुआ है.
मुखिया ने मांग करते हुए कहा कि अगर शीघ्र मजदूरों द्वारा किये गये कार्यो का भुगतान नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की जायेगी, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रखंड प्रशासन की होगी. पीओ अमित नारायण ने हो–हल्ला कर रहे मजदूरों को समझा–बुझा कर शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य की जांच कर शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा. इस मौके पर सुनील कुमार, सुगंती देवी, सरस्वती देवी, ज्ञांति देवी सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.
* जनवरी माह में किये गये कार्य का भुगतान नहीं होने पर थे नाराज
* शीघ्र भुगतान नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी
* वन पोषकों को भी नहीं हुआ भुगतान