सीवान : बिहार में सबसे तेजी से बढ़ रहा अखबार ‘प्रभात खबर’ के द्वारा पांच अगस्त को सीवान जिला मुख्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित कर जिले के युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा.
गौरतलब हो कि युवा प्रतिभाओं को नयी ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए प्रभात खबर के द्वारा लगातार कई वर्षो से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जाता है. पिछले वर्ष शहर के एकता इंडोर स्टेडियम में एक समारोह कर लगभग 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया था.
इस मौके पर तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिदेश गुप्तेश्वर पांडे विशेष रूप से उपस्थित होकर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किये थे. इस वर्ष शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित नगर भवन में पांच अगस्त को समारोह आयोजित किया जा रहा है.
* कौन होंगे सम्मानित
जिले के ऐसे किशोर व युवा जो वर्ष 2013 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दशवीं व बारहवीं क ी परीक्षाओं में विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये हैं, उन्हें प्रभात खबर के द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
* आप भी जुड़ सकते हैं इस अभियान से
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के अभियान से आप भी जुड़ कर जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करने में प्रभात खबर को अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं. हालांकि, प्रभात खबर टोली के द्वारा विद्यालयों के प्रधानों से संपर्क कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्र व छात्राओं की सूची मांगी गयी है. अगर किसी कारणवश टोली के सदस्य आपके क्षेत्र के विद्यालय तक नहीं पहुंच सकेंतो आप सीवान कार्यालय प्रभारी वाल्मीकि मणि तिवारी के मो. नंबर 07766042824 व विज्ञापन के लिए विवेक राही के मोबाइल नंबर 09006818962 से संपर्क स्थापित कर अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं के संबंध में सूचना दे सकते हैं.
ये हैं हमारे सहयोगी
1. श्रीराम एमआरआइ स्केल सेंटर
2. विज्ञानंद केंद्रीय विद्यालय, चैनपुर, सीवान
3. वेदयांदश डॉनबास्को स्कूल
4. राज ट्रेनिंग को
5. दिल्ली पब्लिक स्कूल
6. संघमित्र पब्लिक स्कूल, सीवान
7. शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय
8. स्वामी कर्मदेव यमुना राम उच्च विद्यालय