14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंावों की सुविधा के प्रति संकल्पित है मांझी सरकार : विधायक

फोटो़ 16 शिलान्यास करतीं विधायक कविता कुमारी व अन्य. दरौंदा में 18 लाख 60 हजार की लागत से पीसीसी सड़क का विधायक ने किया उद्घाटनदरौंदा . सूबे की जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली सरकार समाज के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है़ ग्रामीणों का जीवन स्तर उठाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर […]

फोटो़ 16 शिलान्यास करतीं विधायक कविता कुमारी व अन्य. दरौंदा में 18 लाख 60 हजार की लागत से पीसीसी सड़क का विधायक ने किया उद्घाटनदरौंदा . सूबे की जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली सरकार समाज के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है़ ग्रामीणों का जीवन स्तर उठाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है़ यह बातें दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी ने सोमवार को दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव स्थित चौबाह स्थान से पुरानी बाजार तक स्थानीय क्षेत्र विकास विधायक मद योजना के तहत 18 लाख 60 हजार की लागत से बनी पीसीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर कहीं़ उन्होंने कहा कि गांवों के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है़ उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई व स्वच्छता के जिम्मेवार बनेंगे, तो गांव स्वर्ग बन जायेगा़ मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, विजय प्रसाद वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सुनील प्र्रसाद कुशवाहा, भावनाथ सिंह, विनोद यादव, सकलदेव यादव, विक्रमा प्रसाद, मधेश प्रसाद, गतिलाल यादव, वीरू राज समेत अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें