21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व बिजली की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

सीवान . बड़हरिया विद्युत उपकेंद्र को सीवान पावर ग्रिड से जोड़ने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया. इस दौरान धरना व प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र पार्टी की तरफ से डीएम को सौंपा गया. नेतृत्व पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव रिजवान अहमद ने […]

सीवान . बड़हरिया विद्युत उपकेंद्र को सीवान पावर ग्रिड से जोड़ने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया. इस दौरान धरना व प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र पार्टी की तरफ से डीएम को सौंपा गया. नेतृत्व पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव रिजवान अहमद ने किया.

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बड़हरिया क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान हैं. बड़हरिया विद्युत उपकेंद्र को सीवान पावर ग्रिड से अविलंब जोड़ने की मांग को विभाग द्वारा आश्वासन के बाद भी पूरा नहीं किया जा रहा है. बड़हरिया क्षेत्र के नवलपुर महबूब छपरा टोला व पचरूखिया टोला में विद्युतीकरण न किये जाने से यहां के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.वहीं मीरगंज-बड़हरिया मार्ग के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी सड़क मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.

वक्ताओं ने शिक्षा की लचर व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया को प्लस टू का दर्जा न मिलने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है. बड़हरिया प्रखंड के चारों वित्तरहित इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को पोशाक,छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि अब तक नहीं मिल पायी है. सभा को आजाद हाशमी, तौसीक, सोहेब आलम, राजकिशोर, शिवधारी दूबे, शैलेश, रमेश बाबा, नवी अहमद, रेयाज अहमद, विश्वनाथ यादव,नसीम,सुनील ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें