फोटो़ 13-सभा को संबोधित करते भाजपा नेता. दरौंदा . आगामी 17 जनवरी को दरौंदा प्रखंड के जलालपुर कचहरी परिसर में महाराजगंज के दिवंगत पूर्व सांसद उमाशंकर बाबू की जयंती मनायी जायेगी.इसको लेकर दरौंदा के विभिन्न गांवों में भ्रमण व जन संपर्क कर बैठक की गयी़ प्रखंड के रामाछपरा में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रो जीतेंद्र स्वामी ने कहा कि जयंती मंे मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय होंगे़ उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में जयंती को लेकर बैठक की जा रही है़ इस दौरान रामसागर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, धनु भारती, धर्मेंद्र वासुदेव यादव, चंदन राय, पे्रमनाथ सिंह, मुकेश सिंह, प्रमोद सिंह, नागेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे़मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़दरौंदा . मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित गोला बाजार, दिलावर मार्केट, लीला साह के पोखरा, बगौरा, शेरही, उस्ती, रूकुन्दीपुर, जलालपुर, भीखाबांध, शेरपुर, चंचौरा, डीबी बाजार सहित विभिन्न बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी़ महंगाई के बावजूद भी ग्रामीण सामान खरीद कर खानापूर्ति कर रहे हैं़
17 को मनेगी उमाशंकर बाबू की जयंती
फोटो़ 13-सभा को संबोधित करते भाजपा नेता. दरौंदा . आगामी 17 जनवरी को दरौंदा प्रखंड के जलालपुर कचहरी परिसर में महाराजगंज के दिवंगत पूर्व सांसद उमाशंकर बाबू की जयंती मनायी जायेगी.इसको लेकर दरौंदा के विभिन्न गांवों में भ्रमण व जन संपर्क कर बैठक की गयी़ प्रखंड के रामाछपरा में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement