रघुनाथपुर . जिले के दक्षिणाखंड स्थित प्रखंड के नरहन गांव में सरयू नदी के तट पर गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर हजारों श्रद्घालु डुबकी लगायेंगे़ प्रखंड में नरहन, आदमपुर, राजपुर, गभीरार के घाटों पर भी लोग स्नान करते हैं. प्रशासन द्वारा नरहन व आदमपुर घाट पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है़ साथ ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की है. इसके साथ ही दोनों घाटों पर स्नान के दौरान किसी अनहोनी से निबटने के लिये पांच लाइफ जैकेटधारी वोलेंटियर व एक -एक नाव की व्यवस्था की गयी है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मेले में पुलिस बल गश्त करेंगे, साथ ही उचक्कों पर भी विशेष ध्यान रखेंगे़सांसद ने दी बधाईरघुनाथपुर . सांसद ओमप्रकाश यादव, विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने प्रखंड की पंजवार पंचायत के पूर्व मुखिया सह गोपाल सिंह के आवास पर नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी को बधाई देने मंगलवार की देर शाम पहुंचे़ मौके पर विनय कुमार, प्रद्युम्न राय, अनिस सिंह सहित पक्ष के सभी बीडीसी सदस्य मौजूद थे. सरस्वती पूजा केलिए लाइसेंस आवश्यकरघुनाथपुर . आगामी 24 जनवरी को वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है़ स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहे, कोई निजी स्थान कहीं भी हो, लाइसेंस लेना ही होगा़ ये बातें स्थानीय थानाप्रभारी अभिजीत कुमार ने कहीं. उन्होंने बताया कि कोई भी पंडाल बिना लाइसेंस के नहीं बनेगा़ साथ ही विसर्जन के दौरान ऑर्केस्ट्रा पर नर्तकियों का नृत्य व डीजे पर अश्लील गीतों पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी़ पकड़े जाने पर लाइसेंस धारक पर कार्रवाई की जायेगी़
BREAKING NEWS
हजारो श्रद्घालु आज लगायेंगे सरयू में डुबकी
रघुनाथपुर . जिले के दक्षिणाखंड स्थित प्रखंड के नरहन गांव में सरयू नदी के तट पर गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर हजारों श्रद्घालु डुबकी लगायेंगे़ प्रखंड में नरहन, आदमपुर, राजपुर, गभीरार के घाटों पर भी लोग स्नान करते हैं. प्रशासन द्वारा नरहन व आदमपुर घाट पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है़ साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement