Advertisement
रसोई गैस के लिए सड़क जाम
मैरवा(सीवान) : रसोई गैस की समस्या पर गुरुवार को मैरवा में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी भी की. पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया जा सका. भाकपा माले के नेतृत्व में मैरवा नगर के गुठनी मोड़ पर गुरुवार को […]
मैरवा(सीवान) : रसोई गैस की समस्या पर गुरुवार को मैरवा में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी भी की. पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया जा सका.
भाकपा माले के नेतृत्व में मैरवा नगर के गुठनी मोड़ पर गुरुवार को सुबह से सड़क जाम कर दिया गया. मैरवा दरौली आवागमन प्रभावित हो गया. लूटपाट बंद करो, मनमानी नहीं चलेगी, दो माह का गैस देना होगा.
नये कनेक्शन पर अधिक पैसा लेना बंद करो, आदि के नारे लगा रहे थे. जाम करने में मुख्य रूप से जोगिंदर कुशवाहा, सोहिला गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, विश्वकर्मा प्रभु जी, प्रसाद, भृगुनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.
क्या कहते हैं संचालक
गैस आपूर्ति संचालक चंद्रमा मांझी ने बताया कि गैस की आपूर्ति नियमानुसार हो रही है. जो समस्या है उसका शीघ्र निष्पादन हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement