बसंतपुर (सीवान) : बीती रात चापाकल से पानी भर रही युवती के साथ गांव के कुछ बदमाश युवकों ने छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर उन युवकों ने युवती सहित कई औरतों को गाली–गलौज करते हुए तेल छिड़क जला देने की धमकी दी.
पीड़िता के बयान पर स्थानीय पुलिस गांव के ही पांच युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. बता दें कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलथरा गांव निवासी एक युवती शनिवार की देर शाम पानी भरने के लिए दरवाजे के सामने स्थित चापाकल पर पहुंची. पानी भरने के क्रम में गांव का एक युवक अपने चार साथियों के साथ मौके पर पहुंचे.
उन युवकों ने उसकी बांह पकड़ कर गालियां देते हुए ईल हरकत करने लगे. इस पर युवती ने शोर मचा दिया. शोर सुन कर मौके पर पहुंची मां व बहनों ने जब विरोध किया तो तीनों पर तेल छिड़क कर जान से मार डालने की धमकी दी. इस घटना के बाद युवती सकते में आ गयी.
थानाध्यक्ष देव किशोर प्रसाद ने बताया कि युवती के बयान पर कांड संख्या 186/13 दर्ज करते हुए गांव के ही जावेद, जमशेद, नौशाद, तबरेज और मेराजुद्दीन को अभियुक्त बनाया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.