Advertisement
रसोई गैस के लिए उपभोक्ता रोज लगा रहे एजेंसियों के चक्कर
सीवान : रसोई गैस की आपूर्ति में उपभोक्ता एवं गैस एजेंसियों के पसीने छूट रहे हैं. एक तरफ रसोई गैस के लिए उपभोक्ता गैस एजेंसी और गोदाम का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. वहीं गैस एजेंसियां भी मांग के अनुरूप सिलिंडर की आपूर्ति नहीं होने से संकट में हैं और ससमय गैस की […]
सीवान : रसोई गैस की आपूर्ति में उपभोक्ता एवं गैस एजेंसियों के पसीने छूट रहे हैं. एक तरफ रसोई गैस के लिए उपभोक्ता गैस एजेंसी और गोदाम का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं.
वहीं गैस एजेंसियां भी मांग के अनुरूप सिलिंडर की आपूर्ति नहीं होने से संकट में हैं और ससमय गैस की आपूर्ति में कठिनाई हो रही है.
आये दिन गैस के लिए हो रही मारा मारी : रसोई गैस के लिए मारा-मारी का आलम आये दिन एजेंसियों पर देखने को मिल रहा है. इसको लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक आये दिन प्रदर्शन और सड़क जाम की घटनाएं आम हो गयी हंै. ठंड के मौसम में भी अहले सुबह से गोदामों पर लंबी कतार लग रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो मांग के अनुरूप 60 से 70 गैस की आपूर्ति एजेंसियों को हो रही है. ऐसे में बैक लॉग का बढ़ना सुनिश्चित है, जो हंगामे और विवाद का एक बड़ा कारण है.
सब्सिडी का नया नियम है एक बड़ा कारण : एलपीजी घरेलू गैस की आपूर्ति के लिए सब्सिडी के लिए नयी नियमावली और आम जनता तक उसकी स्पष्ट जानकारी का अभाव भी विवाद का एक बड़ा कारण है.
इस संबंध में जारी हो रहे नये निर्देश और एजेंसियों द्वारा इसके पालन में की जा रही कार्रवाई और साथ ही उसके पालन में विलंब व कुछ विभेद भी इसका महत्वपूर्ण कारण बन रहा है.
31 मार्च तक मिलेगा बगैर डीबीटीएल प्रक्रिया के गैस : वैसे उपभोक्ता, जो अब तक आधार कार्ड या बैंक खाते के माध्यम से अपनी ग्राहक संख्या को नहीं पंजीकृत कर पाये हैं, उन्हें भी सब्सिडी व पुराने दर पर नकद गैस सिलिंडर की आपूर्ति की जा रही है. उन्हें इसका लाभ 31 मार्च तक मिलता रहेगा. उससे पूर्व ग्राहक अपनी ग्राहक संख्या पंजीकृत करवा लें ताकि उन्हें डीबीटीएल का लाभ मिल सके.
खाते में सब्सिडी भेजने की प्रक्रिया हुई शुरू : डीबीटीएल की प्रक्रिया जिन ग्राहकों द्वारा 31 दिसंबर तक पूरी कर ली गयी है. उन ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी की धन राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शुरुआत में एडवांस रकम के रूप में 568 रुपये भेजे जा रहे हैं. यह राशि पूर्व में गैस के दाम के अनुसार तय की गयी थी. धन के अभाव में सिलिंडर न ले पाने वाले ग्राहकों को देखते हुए यह प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था. विदित हो कि यह एडवांस धन राशि एक जनवरी के बाद डीबीटीएल प्रक्रिया शुरू करने वाले ग्राहकों को नहीं दी जायेगी. इसके अतिरिक्त गैस सिलिंडर की सब्सिडी की राशि 378 रुपये सभी ग्राहकों के खाते में डिलिवरी के साथ ही भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
आधार नंबर नहीं है जरूरी : डीबीटीएल प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड के लिए भी मारा-मारी देखने को मिल रही है और पूर्व के निर्देश के अनुसार 31 मार्च तक आधार कार्ड से गैस उपभोक्ताओं का पंजीकरण अनिवार्य था, जिसके कारण आधार कार्ड के लिए भी पैसा वसूली और मारपीट के मामले प्रकाश में आते रहे. अब एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार जो उपभोक्ता बैंक एकाउंट के माध्यम से डीबीटीएल करा लेंग, उन्हें आधार कार्ड से पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी.
होम डिलिवरी करनी है : पेट्रोलियम मंत्रलय के निर्देशानुसार ग्राहक को गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी करनी है. परंतु लोगों की आवश्यकता को देखते हुए एजेंसियां गोदाम से भी गैस की आपूर्ति कर रही है. सब्सिडी सहित गैस 442 रुपये में ग्राहक को प्राप्त करानी है. ग्राहक को वजन कर व लिकेज चेक कर ही गैस की आपूर्ति की जानी है.
क्या कहते है डीएम
गैस एजेंसियों को नियमानुसार गैस आपूर्ति का निर्देश जारी कर दिया गया है. साथ ही सभी एजेंसियों पर इस संबंध में पूरी जानकारी नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जानी है. ग्राहकों के हितों की अनदेखी बरदाश्त नहीं की जायेगी और दोषी दंडित किये जायेंगे. एसडीओ सीवान व महाराजगंज को गैस वितरण व कनेक्शन के संबंध में नजर रखने और सभी एमओ को निर्देश जारी करने का आदेश दिया गया है.
संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी, सीवान
एक नजर
ऋचा इंडेन
ग्राहक – 18 हजार 500
आपूर्ति – 13 हजार
आपूर्ति – 70 }
सिद्धि विनायक इंडेन
ग्राहक – 9 हजार 798
आपूर्ति- 7 हजार
आपूर्ति – 71 }
पार्वती गैस सर्विस
ग्राहक – 23 हजार 600
आपूर्ति – 13 हजार 854
आपूर्ति- 59}
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement