21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बस्ती में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति करेंगे ध्वजारोहण

फोटो-07-गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह.प्रभारी मंत्री होंगे समारोह के मुख्य अतिथिसीवान . मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गयी, जिसमें विस्तार से कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिलाधिकारी श्री सिंह ने लोगों […]

फोटो-07-गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह.प्रभारी मंत्री होंगे समारोह के मुख्य अतिथिसीवान . मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गयी, जिसमें विस्तार से कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिलाधिकारी श्री सिंह ने लोगों से गणतंत्र दिवस समारोह में पूरी सक्रियता व जोश से भाग लेने की अपील की.उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिले के सभी महादलित टोले में समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.जिला मुख्यालय पर समारोह समापन के बाद सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने नामित महादलित बस्ती में कार्यक्रम में हिस्सा लेेंगे. इस दिन फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन भी होगा.शहर के नगर भवन में संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. गणतंत्र दिवस के दिन शराब बंदी के आदेश का हर हालत में अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा.जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विनय बिहारी हांेंगे, जिनके द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. बैठक के दौरान यह तय किया गया कि आगामी 20 जनवरी को बैठक कर तैयारी की समीक्षा की जायेगी. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम के अलावा एसपी विकास वर्मन, डीडीसी रविकांत तिवारी, सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार, महाराजगंज के एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें