10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचमुखी हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा 23 फरवरी को

फोटो- 02- नवनिर्मित महावीर मंदिर. मंदिर का कार्य अंतिम चरण, आज होगा मूर्ति का प्रवेश श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए धर्मशाला का भी होगा निर्माण सीवान . सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के समीप महावीर मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है, जहां पंचमुखी हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा आगामी 23 फरवरी को […]

फोटो- 02- नवनिर्मित महावीर मंदिर. मंदिर का कार्य अंतिम चरण, आज होगा मूर्ति का प्रवेश श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए धर्मशाला का भी होगा निर्माण सीवान . सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के समीप महावीर मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है, जहां पंचमुखी हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा आगामी 23 फरवरी को होगी. इसको लेकर पूजा समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. विदित हो कि पंचमुखी महावीर मंदिर में हनुमान जी के साथ-साथ राम दरबार व शिव दरबार की भी स्थापना होगी. पास में ही समिति द्वारा लोगों के ठहरने के लिए धर्मशाला का भी निर्माण कराया जा रहा है. समिति के सचिव डॉ बीएल सिंह ने बताया कि मंदिर में लगभग 51 लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें एनआरआइ डॉ शिवशंकर सिंह का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बनारस से हनुमान जी का पंचमुखी मूर्ति पहुंचेगी, जिसका मंदिर में प्रवेश होगा. प्राणप्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ 18 से 23 फरवरी तक चलेगा, जिसमें विद्वान आचार्य भाग लेंगे. मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ प्रजापति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रो. पीएन पांडे, संगठन सचिव प्रो. बीएल सिंह, सचिव विश्वनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष दीपू कुमार सिंह , बीजेपी नेता दीपनारायण सिंह, बलिंदर सिंह, मेजर उदय शंकर सिंह, उपप्रमुख राजेश पांडे, विजय सिंह, अरविंद सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें