सीवान : सारण जिले के मशरक प्रखंड की जसौली पंचायत के धर्मासती स्थित गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन योजना के तहत विषाक्त भोजन खाने से 22 बच्चों की मौत हो गयी और दर्जनों बच्चों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. इधर, बच्चों की दिवंगत आत्मा की शांति व पीड़ित बच्चों के स्वस्थ होने की कामना के लिए प्रार्थना की गयी.
भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा की बैठक नगर के दखिन टोला केशवनगर में अखिलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर बच्चों की दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिवार को दु:ख सहन करने की क्षमता देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मोरचा के जिला सचिव डॉ सुनील कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
वहीं, बिना जांच हुए इस घटना की आंच को एक दल विशेष की ओर मोड़ कर शिक्षा मंत्री ने ओछा बयान दिया. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड स्थित निजी विद्यालय एमएमएससी में शुक्रवार को प्राचार्य राजकुमार पंडित के नेतृत्व में एमडीएम खाने से मरे बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर इलाजरत बच्चों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की गयी.
इस अवसर पर सुरेश रवि, राजन अली, शिवजी साह, परवेज आलम, कलामुद्दीन अंसारी, संतोष कुमार, अशोक कुमार, प्रीति कुमार, अवधेश मिश्र, राहत परवीन सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे
मिड डे मील खाने से बच्चों की मौत को शहर के खुर्माबाद मुहल्ला के सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. मृत बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा सरकार को देना चाहिए. उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.
वहीं, हमारे दरौदा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मिड डे मील योजना को बंद कराने की मांग की है और इलाजरत बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कमाना की है. घटना की निंदा करने वालों में बीडीसी सदस्य विनय सिंह, बसंती देवी, निर्मला देवी, कमला राम, श्याम लाल राम, राजेश सिंह, नसीम अली आदि शामिल हैं.
सिसवन प्रतिनिधि के अनुसार सारण के मशरक में मिड डे मील खाने से मासूम बच्चों की मौत पर सिसवन से चैनपुर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, आंबेडकर विकास मंच के लोगों ने दुख प्रकट करते हुए मिड डे मील के सिस्टम को खत्म करने की मांग की है.
मांग करने वालों में अध्यक्ष हीरा लाल मांझी, कमलेश राम, दिलीप राम, सहराजा साई, गामा यादव, विश्वकर्मा चौहान, राजन पटेल, राज कुमार द्रविड़, दुर्गा राम, ताहिर मिया, संजीत कुमार, भूपेंद्र कुमार राम, राज कुमार आदि लोग उपस्थित थे.