Advertisement
तीन घंटे तक बड़हरिया-तरवारा मार्ग जाम
बड़हरिया(सीवान) : चोरी की घटना से नाराज लोगों ने थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग के भलुआं स्थित आंबेडकर कॉलेज के गेट के सामने रविवार को करीब तीन घंटे तक जाम किया. इससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा. बाद में सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष एलएन महतो, एसआइ अशोक सिंह आदि ने लोगों को समझा-बुझा कर […]
बड़हरिया(सीवान) : चोरी की घटना से नाराज लोगों ने थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग के भलुआं स्थित आंबेडकर कॉलेज के गेट के सामने रविवार को करीब तीन घंटे तक जाम किया. इससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा. बाद में सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष एलएन महतो, एसआइ अशोक सिंह आदि ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
विदित हो कि भलुआ निवासी आशा राम की मशीन चोरों ने शनिवार की रात चुरा ली. श्री शर्मा अपनी चोरी गयी मशीन की खोज करते हुए कॉलेज के प्राचार्य राम अवतार यादव के आवास की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनके साथ मारपीट की गयी. जबकि भलुआं निवासी बैद्यनाथ शर्मा के पुत्र मनु शर्मा का आरोप है कि आलोक कुमार व अन्य युवक उनकी खाद-बीज की दुकान में तोड़-फोड़ की तथा 50 हजार रुपये ले लिये.
इधर, प्राचार्य श्री यादव का कहना है कि आशा राम शर्मा व अन्य लोग कॉलेज का उपकरण उठा कर अपने घर ले जा रहे थे. मना करने पर वे लोग मारपीट करने लगे. सड़क जाम कर रहे लोग डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. लेकिन सीओ व थानाप्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए. थानाध्यक्ष श्री महतो ने बताया कि चोरी की घटना के साथ ही सड़क जाम करने के मामले की भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement