14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस के इशारे पर चल रही केंद्र सरकार

बिहार की जनता विकास पर करती है विश्वास फोटो – 17 बैठक करते जदयू नेतातरवारा(सीवान). पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी के निवास स्थान पर महागंठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद के गौतम यादव ने की. प्रदेश महासचिव मंसूर आलम ने कहा […]

बिहार की जनता विकास पर करती है विश्वास फोटो – 17 बैठक करते जदयू नेतातरवारा(सीवान). पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के तरवारा बाजार के बसंतपुर रोड स्थित जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी के निवास स्थान पर महागंठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजद के गौतम यादव ने की. प्रदेश महासचिव मंसूर आलम ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की बढ रही लोकप्रियता को देख कर भाजपा केनेता बौखला गए है. उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार बिहार के साथ नाइंसाफी कर रही है. नरेंद्र मोदी ने जो वादा चुनाव के समय में किया उस पर खर्रा नहीं उतरे. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैइी भाजपा सरकार आरएसएस की कठपुतली बन कर रह गयी है. केंद्र सरकार आरएसएस के इशारे पर पूरे भारत संप्रदायिक्ता की आग में झोकना चह रही है. लेकिन महागठबंधन के प्रबुद्ध नेता उनके मंसूबे पर पानी फेर देगी. वहीं जदयू के अब्दुल करिम रिजवी ने कहा कि प्रदेश की जनता केवल विकास पर विश्वास करती है. तथा जितना विकास जदयू सरकार में हुआ है उतना किसी सरकार में नहीं हुआ. विशेष राज्य का दर्ज देने में केंद्र सरकार में हुआ है. आना कानी कर रही है. लेकिन विशेष राज्य की लाड़ाई हमारे नेता नीतीश कुमार लड़ते रहेंगे. इस मौके पर रहमतुल्लाह अंसारी, राम छबिला यादव, ललन यादव, संजय बैठा,नेसार अहमद, अवधेश तिवारी, रामसुरत तिवारी, श्रीनिवास गिरि,गौतम यादव, लाल बाबू प्रसाद, मुबारक अंसारी, अब्दुल करिम कुरैशी, आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें