14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड की मार बरकरार,रेलयात्री बदहाल

फोटो-21-सड़कों पर छाया कुहासा 22-ट्रेनों का इंतजार करते यात्रीसीवान.शुक्रवार को भी ठंड का कहर जारी रहा.तापमान में गिरावट के साथ और गलन बढ़ जाने से लोग परेशान दिखे.ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर साफ दिखायी पड़ रहा है.अधिकतर समय लोग घरों में ही कैद रह रहे हैं.मौसम का असर यातायात पर भी पड़ा है. […]

फोटो-21-सड़कों पर छाया कुहासा 22-ट्रेनों का इंतजार करते यात्रीसीवान.शुक्रवार को भी ठंड का कहर जारी रहा.तापमान में गिरावट के साथ और गलन बढ़ जाने से लोग परेशान दिखे.ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर साफ दिखायी पड़ रहा है.अधिकतर समय लोग घरों में ही कैद रह रहे हैं.मौसम का असर यातायात पर भी पड़ा है. एक दिन पूर्व की शहीद एक्सप्रेस दूसरे दिन देर शाम आयी, जबकि अप जनसेवा एक्सप्रेस देर शाम तक सहरसा से चली भी नहीं थी.वहीं डाउन जनसेवा एक्सप्रेस 12 घंटा लेट गयी.विलंब से चलनेवालीं प्रमुख ट्रेनेंअप ट्रेन-1123 बरौली ग्वालियर एक्सप्रेस-7 घंटे-4673-शहीद एक्सप्रेस-27 घंटे 25 मिनट-5203-बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस-7 घंटे 4 मिनट-5097-अमरनाथ एक्सप्रेस-आठ घंटे-5910-कविगुरु एक्सपे्रस- 3 घंटे 30 मिनट-5209-जनसेवा एक्सप्रेस-12 घंटे (शाम 6 बजे तक नहीं चली थी)डाउन ट्रेन-2566-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-4 घंटे -1124-ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस-10 घंटे 15 मिनट-5910-अवध असाम एक्सप्रेस-4 घंटे-5652-लोहित एक्सप्रेस-8 घंटे 20 मिनट-5210-जनसेवा एक्सप्रेस-12 घंटे-2554-वैशाली एक्सप्रेस-2 घंटे 45 मिनट-14006-लिच्छवी एक्सप्रेस-3 घंटे 24 मिनट-3020-बाघ एक्सप्रेस-3 घंटे 40 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें