।। नवीन सिंह परमार ।।
सीवान : गांव की जिंदगी को आसान बनाने का काम सिर्फ बड़ी प्रयोगशालाओं में ही नहीं होता, बल्कि अनपढ़ किसान भी अपने गांव वालों की जिंदगी को सहज और सरल बनाने के काम में लगे होते हैं. लेकिन इन किसानों व गांववालों की पहचान उचित मंच न मिलने के कारण नहीं हो पाती है.
गांव के इन अनपढ़ वैज्ञानिकों व अभियंताओं को उचित मंच व पहचान देने के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार के द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. अब जो ग्रामीण अपने जीविकोपार्जन के क्षेत्र में कोई अनोखा प्रयोग व खोज किये हो, ग्रामीण जीवन को सहज व सरल बनाने के लिए किसी नयी तकनीक का प्रयोग किये हों, तो उनके नव प्रयोगों को सम्मान व पहचान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रलय ने नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन का गठन कर ग्रामीण शोध कर्ताओं को प्रोत्साहित व आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू कर दिया है.
नेशनल फाउंडेशन के मार्ग दर्शन में सूबे की सरकार ने भी ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के सहयोग से स्टेट इनोवेशन काउंसिल की स्थापना की है. वहीं काउंसिल के निर्देश पर जिलाधिकारी गोपाल मीणा के नेतृत्व में सीवान समाहरणालय में जिला इनोवेशन फोरम की स्थापना क र जिले के प्रयोगधर्मी नागरिकों को प्रोत्साहित करने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है.
* कैसे जुड़े जिला फोरम से
जिले का कोई भी नागरिक या समूह, जो इस फोरम से जुड़ना चाहता है,उसे बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसकी खोज से समाज और क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर पर सकारात्मक बदलाव आया हो. फोरम की स्थापना जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने की उद्देश्य से की गयी है.
किसी भी संस्थान में इंजीनियरिंग व अन्य ट्रेड से जुड़े व्यक्ति को फोरम सहयोग नहीं करेगा. जिले के जो व्यक्ति व समूह फोरम से जुड़ना चाहते हैं, वे 29 जुलाई तक अपना आवेदन समाहरणालय स्थित जिला इनोवेशन फोरम में जमा कर सकते हैं.
आवेदक को अपने आवेदन के साथ अपने द्वारा की गयी खोज का पूरा विवरण लिखित व चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा. आवेदक को यह भी बताना होगा कि इस खोज को करने के लिए वे कैसे प्रेरित हुए. आवेदन के साथ अपना पूरा पता पिन कोड और फोन नंबर के सहित जमा करना होगा.
– इनसे कर सकते हैं संपर्क
राष्ट्रीय समन्वक (स्कॉउटिंग एंड डॉक्यूमेटेशन)
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन
सेटलाइट कम्पलेक्स, प्रेम चंद्र नगर रोड, जोधपुरा टोकरा, अहमदाबाद
गुजरात – 380015
– स्टेट इनोवेशन काउंसिल
द्वारा : ग्रामीण जीविकोपाजर्न प्रोत्साहन समिति (जीविका)
प्रथम तल, विद्युत भवन – 2 , बेली रोड, पटना 840021
3. जिला इनोवेशन फोरम
समाहरणालय परिसर, सीवान