तरवारा: जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के बालापुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों को बुधवार को शपथ दिलायी गयी.
समारोह आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया था,जिसमें पैक्स अध्यक्ष बिंदा लाल प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य मंजूर आलम, धु्रव मांझी, कुंती देवी, भगरासन पटेल , केशव दूबे, सुदर्शन राम को शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मो. दानिश, मुखिया सुमित्रा देवी, सुनील शर्मा, देवराज सिंह, शंभु शर्मा उपस्थित थे.
ग्राम सभा में हुआ योजनाओं का चयन तरवारा . जिले के बड़हरिया प्रखंड की बालापुर पंचायत में मनरेगा को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया. इस अवसर पर पंचायत रोजगार सेवक राजेश प्रसाद, मुखिया सुमित्रा देवी, कनीय अभियंता वीरेंद्र प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.