पचरुखी (सीवान) : एचएच-73 यानी बसंतपुर-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित वैशाखी गांव के समीप बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी.
बस के नीचे अपने दरवाजे के सामने गाय को चारा डाल रही एक महिला व उसकी गाय दब गयी. दोनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी से ट्रक को उठाया. बता दें कि रविवार की देर शाम करीब चार बजे सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग स्थित वैशाखी गांव के समीप तरवारा की तरफ से एक बस व सीवान से सीमेंट लाद कर जा रही ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी.
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा पलटी, जिससे दरवाजे के सामने अपनी गाय को चारा डाल रही गांव निवासी राजकली देवी पत्नी स्व नारायण राम व उनकी गाय ट्रक के नीचे दब गये. इस घटना में राजकली व उनकी गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
वहीं बस में सवार एक व्यक्ति को हल्की चोटें आयीं है. इधर घटना उसे इलाज के निजी चिकित्सालय में भरती कराया गया. इधर, बस व ट्रक भिड़ंत की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीएलआर, बीडीओ पचरुखी चंद्रिका कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, सीओ रामसकल राम, सराय थाना प्रभारी जेके रविदास, पचरुखी थाना प्रभारी अरविंद कुमार पहुंच गये. उन्होंने किरान से ट्रक को सीधा करवाया.
इसके बाद महिला व गाय का शव बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर दर्जनों ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जुट गयी. इधर मौके पर पहुंचे महाराजगंज सांसद प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने घटना स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एमबीआइ किसी प्रकार की जांच नहीं कर रही है. वर्तमान 90 प्रतिशत चालक नशे की हालत में वाहन को चला रहे हैं. यहीं कारण है कि मार्ग दुर्घटनाओं को बेतहासा वृद्धि हो गयी है.