* भाजपा व माले समर्थकों के बीच गोलीबारी
गुठनी (सीवान) : गुठनी थाने के चिलमरवा गांव में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को भाजपा और माले समर्थकों के बीच जम कर गोलीबारी व बमबाजी की गयी. इसमें दो की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. करीब एक घंटे तक गांव रणक्षेत्र बना रहा.
इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. सूचना मिलते ही डीएम व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और देर शाम तक मामले को सुलझाने में जुट रहे.
शुक्रवार को दर्जनों माले कार्यकर्ता चिलमरवा गांव पहुंच कर गैरमजरूआ जमीन पर झंडा गाड़ कर झोंपड़ी बना ली. इसको लेकर भाजपा समर्थकों में काफी आक्रोश था. दोनों तरफ से तीन से चार राउंड गोली व बमबाजी की गयी. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों व छह थानों की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
शनिवार की सुबह से गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था. एक तरफ एसडीपीओ बसंत्री, एसडीओ दुर्गेश कुमार के निर्देश पर बतौर मजिस्ट्रेट सीओ अखिलेश्वर तिवारी व एसआइ अवधेश कुमार सिंह आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ बैठक कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा समर्थक विधायक रामायण मांझी व माले समर्थक पूर्व विधायक सत्यदेव राम की अगुआई में बैठक कर रहे थे.
दोपहर में प्रशासनिक अधिकारी माले नेताओं से बातचीत कर रहे थे, तभी भाजपा समर्थकों ने हमला बोल दिया और जमीन पर गड़े झंडे व झोंपड़ी को उजाड़ने लगे. यह देख माले कार्यकर्ताओं ने फायरिंग व बम फेंकना शुरू कर दिया. देखते-ही-देखते दोनों तरफ से बम व गोली चलने लगे.
यह देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा और वह मूकदर्शक बनी रही. गोलीबारी में भाजपा समर्थक व बेलौर पंचायत के मुखिया का बेटा राजू सिंह, सोहागरा का मुकेश सिंह, यूपी के डॉ अखिलानंद सिंह, विसवार निवासी घनश्याम पांडेय व माले समर्थक श्रीनिवास राम घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें सीवान सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां मुकेश कुमार की मौत हो गयी.
बाद में इलाज के लिए पटना लाते समय राजू सिंह की भी मौत हो गयी. इधर, गोली व बमबारी होने से भगदड़ मच गयी. मौके पर मौजूद लोग व पुलिस कर्मी इधर-उधर भागने लगे. करीब एक घंटे तक हुई गोलीबारी से चिलमरवा गांव में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंचे डीएम गोपाल मीण व एसपी विवेक कुमार ने दोनों पक्षों से वार्ता की. शांति बहाली के लिए देर शाम तक दोनों वरीय अधिकारी मौके पर डटे हुए थे.