गोरेयाकोठी : नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों में टकराव के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी कुछ दिन पूर्व रघुनाथपुर बीडीओ और प्रखंड प्रमुख का विवाद जोर-शोर से चल रहा था, इसी बीच गोरेयाकोठी प्रखंड में भी राजद नेता द्वारा बीडीओ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ गया.
Advertisement
बीडीओ के साथ राजद नेता ने की बदसलूकी
गोरेयाकोठी : नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों में टकराव के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी कुछ दिन पूर्व रघुनाथपुर बीडीओ और प्रखंड प्रमुख का विवाद जोर-शोर से चल रहा था, इसी बीच गोरेयाकोठी प्रखंड में भी राजद नेता द्वारा बीडीओ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ गया. इस संबंध में बीडीओ […]
इस संबंध में बीडीओ सीमा कुमारी के बयान पर स्थानीय थाने में गोरेयाकोठी निवासी राजद नेता रजनीकांत सिंह उर्फ बुद्धू सिंह के खिलाफ गाली-गलौज, बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में एसडीओ महाराजगंज मनोज कुमार ने बताया कि रजनीकांत द्वारा महिला बीडीओ के साथ बदसलूकी की गयी है और सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी.
अधिकारियों के साथ ऐसी घटना को गंभीरता से लिया जायेगा.अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी जैसे ही आलाधिकारियों को मिली, सभी गोरेयाकोठी पहुंच गये. समाचार प्रेषण तक डीडीसी रविकांत तिवारी, एसडीओ महाराजगंज मनोज कुमार, सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार, एएसपी महाराजगंज अवकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारी मौजूद थे. वहीं रजनीकांत सिंह ने आरोप को षड्यंत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने बीडीओ के साथ बदसलूकी नहीं की. वे गन्ना किसानों के बकाया पटवन राशि की जानकारी लेने गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement