विभागीय जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त, बदले में मिलेगा मल्टी प्लेक्स
स्लमवासियों में खुशी की लहर
नगर पर्षद क्षेत्र की स्लम बस्तियों में रहनेवालों की परेशानियां अब तक कम नहीं हुई और एक अदद भी स्लम आवास का निर्माण नहीं हो सका है, जिसके कारण उन्हें कड़ाके की ठंड, प्रचंड गरमी और बरसात खुले आसमान या झोंपड़ी में गुजारनी पड़ती है.
अब राजीव आवास योजना के अंतर्गत स्लम आवास बनने की आस जगी है. इसके तहत नगर की 39 स्लम बस्तियों में आवासों का निर्माण होना है. इसके अंतर्गत 14 स्लमों का सर्वेक्षण पूरा कर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और 11 स्लमों में सर्वेक्षण कार्य चल रहा है. अगले चरण में 14 स्लमों का सर्वेक्षण कार्य करना है. सर्वेक्षण के बाद प्रस्ताव तैयार कर उसका डीपीआर होगा और स्लम आवास का निर्माण कार्य शुरू होगा.
सीवान : नगर पर्षद के 38 वार्डो की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोग वर्षो से अपने पक्के आवास निर्माण की बाट जोह रहे हैं. परंतु अब तक एक अदद आवास का निर्माण नहीं हो सका और इसकी आस में वर्षो बीत गये. अब राजीव आवास योजना के तहत स्लम आवास निर्माण होगा और उनके दिन सुधरेंगे. इस दिशा में कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
इसके लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है. इसके अंतर्गत 39 स्लम बस्तियों का चयन किया गया है. जहां के निवासियों के लिए राजीव आवास योजना के तहत पक्का मकान बनेगा.
क्या है राजीव आवास योजना : राजीव आवास योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है. अब तक इस प्रकार की कोई शहरी आवास योजना नहीं होने से गरीबों का आवास का सपना साकार नहीं हो सका था. ग्रामीण स्तर पर जिस प्रकार इंदिरा आवास योजना संचालित है, यह उसी से मिलती-जुलती शहरी आवास योजना है. परंतु इसका उद्देश्य स्लम बस्तीवासियों के लिए आवास का निर्माण और वहां मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर स्लम वासियों की स्थिति को सुधारना है. इस योजना का उद्देश्य स्लमों को समाप्त कर वहां चमचमाती बस्ती बसाना है.
क्या है योजना : शहरी आवास विभाग एवं नगर पर्षद के सौजन्य से स्लम बस्तियों में आवास निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है. सर्वेक्षण एवं प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेवारी रुद्राभिषेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली को सौंपी गयी है. कुल मिला कर नगर पर्षद क्षेत्र में कुल 39 स्लम बस्तियों में आवास निर्माण होना है. वहां रहनेवाले लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है. उनमें 14 बस्तियों का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है. उसका प्रस्ताव तैयार कर नगर पर्षद के माध्यम से विभाग को सौंपा जायेगा. इसके बाद डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू होगा. वहीं 11 स्लमों में सर्वेक्षण कार्य जारी है और शेष 14 स्लमों में शीघ्र ही सर्वेक्षण शुरू होगा.
जमीन होगी अतिक्रमण मुक्त, बना कर मिलेगा आवास : गैरमजरूआ, निजी एवं सरकारी आदि जमीनों पर काबिज स्लम वासियों को राजीव आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनेगा. परंतु विभागीय व सरकारी जमीन जहां अवैध रूप से स्लम बस्तियां बसायी गयी हैं, वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा. यहां अतिक्रमण से प्रस्तावित भवन एवं कई जनहित की योजनाएं बाधित हो रही है. नगर में ऐसी आधा दर्जन बस्तियां बतायी जाती हैं. योजना के तहत इन जगहों पर रहने वाले लोगों के लिए अन्य जगह पर राजीव आवास योजना के अंतर्गत मल्टीप्लेक्स स्टोरी का निर्माण कराया जायेगा, जहां इन्हें बसाया जायेगा.
वर्षो से लटकी थी स्लम आवास निर्माण योजना : नगरीय क्षेत्र में रहनेवाले गरीबों के लिए आवास निर्माण योजना की कोई स्पष्ट योजना नहीं होने के कारण स्लम आवास निर्माण योजना वर्षो से लटकी पड़ी थी. नगर पर्षद द्वारा स्लम बस्तियों में पक्का आवास निर्माण हेतु सर्वेक्षण कर प्रस्ताव विभाग में समर्पित किया गया, परंतु आवंटन के अभाव में योजना लटकी रह गयी. अब नयी योजना से स्लम निवासियों के दिन सुधरने की आस जगी है.
स्लम आवास योजना के तहत भी होना है कार्य : स्लम आवास योजना के अंतर्गत 28 स्लम बस्तियों में आधारभूत संरचना का विकास करना है. इसके तहत पेयजल, शौचालय, सड़क, नाली, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं का विकास होना है. इसके लिए प्रस्ताव विभाग को समर्पित किया जा चुका है, जिसमें सात स्लम बस्तियों के लिए 22.80 करोड़ का आवंटन मिल चुका है, जिस पर शीघ्र कार्य शुरू होगा और शेष 21 वार्डो के लिए भी शीघ्र आवंटन मिलने की संभावना है.
सर्वेक्षण शुरू होने से खुशी की लहर : राजीव आवास योजना के स्लम आवास योजना निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू होने से स्लम वासियों में खुशी की लहर है और उनमें आवास निर्माण की आस जगी है.
क्या कहते हैं इओ
राजीव आवास योजना के अंतर्गत स्लमवासियों को पक्का भवन व अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. इसके लिए सर्वेक्षण कार्य जारी है. सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा और आवंटन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
आरके लाल
नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद सीवान
यहां बनेंगे राजीव आवास
नवलपुर बिदुरती हाता
शहीद सराय तकिया रामनगर
बंसफोर टोला अड्डा पोखरा
इस्माइल तकिया पुरानी किला
चकियां टोला फतेहपुर हरिजन बस्ती
पुरानी किला हरिजन टोला लक्ष्मीपुर
तरवारा मोड़ महादेवा