13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

सीवान . जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में मंगलवार की देर रात्रि अनिता देवी के हुई संदेहास्पद मौत के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. प्राथमिकी संख्या 533/14 में मृतका अनिता देवी के पिता हरेंद्र सिंह ने कहा है कि दहेज के लिए मेरी पुत्री को जहर देकर मार […]

सीवान . जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में मंगलवार की देर रात्रि अनिता देवी के हुई संदेहास्पद मौत के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. प्राथमिकी संख्या 533/14 में मृतका अनिता देवी के पिता हरेंद्र सिंह ने कहा है कि दहेज के लिए मेरी पुत्री को जहर देकर मार दिया गया. इस मामले में धारा 304 बी , 328 के तहत मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो मामले की छानबीन में जुटे हैं. वहीं गत रात्रि लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इस मामले में पति संधु सिंह, नीरज सिंह, चंद्रदीप सिंह, उनकी पत्नी को आरोपित किया गया है. रविवार को उखई पंचायत में होगी राजद की बैठकसीवान . जिले के पचरुखी प्रखंड की उखई पंचायत मंे आगामी रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक राजद के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता मो मोबिन मुख्य अतिथि की उपस्थिति में होगी. बैठक को सफल बनाने के लिए राजद की टीम प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर रही है. उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अनवर अली ने दी.मोटर की चोरी की प्राथमिकी दर्जसीवान . जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक मोटर की चोरी कर ली गयी. अपने आवेदन में रसूलपुर गांव निवासी भोला मांझी ने उसी गांव के हीरा मांझी के पुत्र उपेंद्र मांझी पर मोटर चुराने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि भोला मांझी के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 532/14 दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें