सीवान.भाजपा विधायक विक्रम कुंवर व प्रमुख संघ के बीच वाक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार को प्रमुख संघ के अध्यक्ष चंद्रिका यादव ने विधायक के खिलाफ चुनावी जंग लड़ने का एलान किया.प्रमुख संघ के कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री यादव ने यह बातें कहीं.
उन्होंने ठेकेदार होने का आरोप लगाते हुए विधायक के सदन में सवाल उठाने की बात पर चर्चा करते हुए कि मेरे नहीं मेरी बेटी के नाम लाइसंेस है. सत्यता का पता लगाने के बाद से ही विधायक को बयान देना चाहिए. वे जनाधार खिसकने से परेशान हैं. उनके खिलाफ चुनाव लड़ने को मैं तैयार हूं.