Advertisement
रघुनाथपुर को सीवान नहीं बनने देंगे : कुंवर
सीवान : रघुनाथपुर को सीवान नहीं बनने दूंगा. रघुनाथपुर के बीडीओ के साथ हुए र्दुव्यवहार व एमएलसी का रास्ता रोकने व हाथापाई का मामला सदन में उठाऊंगा. उक्त बातें रघुनाथपुर के विधायक विक्रम कुंवर ने सोमवार को आइबी में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि ओछी मानसिकता से ग्रसित होकर विरोधी अनर्गल बयान दे […]
सीवान : रघुनाथपुर को सीवान नहीं बनने दूंगा. रघुनाथपुर के बीडीओ के साथ हुए र्दुव्यवहार व एमएलसी का रास्ता रोकने व हाथापाई का मामला सदन में उठाऊंगा. उक्त बातें रघुनाथपुर के विधायक विक्रम कुंवर ने सोमवार को आइबी में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि ओछी मानसिकता से ग्रसित होकर विरोधी अनर्गल बयान दे रहे है.
उन्होंने कहा कि धरने में शामिल कई प्रमुख ऐसे हैं, जो नियमों को ताक पर रख प्रखंडों में कार्य करा रहे हैं. सरकार का प्रावधान है कि जो विकास कार्य प्रखंडों में होना है, वह समान रूप से सभी प्रखंडों में होंगे. लेकिन इससे कुछ चिह्न्ति पंचायतों में ही करा रहे हैं. इससे लूट-खसोट में बाधक बनने पर रघुनाथपुर बीडीओ के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने कहा कि कई प्रमुख तो ऐसे हैं, जो जनप्रतिनिधि होने के साथ ही ठेकेदार की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे प्रमुख की सदस्यता समाप्त करने की मांग करता हूं. अगर इनकी सदस्यता समाप्त नहीं होती है, तो इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर सांसद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, उनकी गिरफ्तारी पुलिस जल्द-से-जल्द करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement