10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र व राहुल देश के भविष्य नहीं

सीवान : इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने मंगलवार को मारवाड़ी धर्मशाला में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस मौके पर नीतीश सरकार की अवसरवादी राजनीति व छात्र युवा से गद्दारी के खिलाफ, शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में राज्य भर से कुल 75 चयनित प्रतिनिधि शामिल हुए, जो युवा आंदोलन व पितृ […]

सीवान : इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने मंगलवार को मारवाड़ी धर्मशाला में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस मौके पर नीतीश सरकार की अवसरवादी राजनीति व छात्र युवा से गद्दारी के खिलाफ, शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार पर चर्चा की गयी.

कार्यशाला में राज्य भर से कुल 75 चयनित प्रतिनिधि शामिल हुए, जो युवा आंदोलन व पितृ सत्ता, जातिवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ अभियान की रणनीति पर दो दिनों तक विस्तृत चर्चा करेंगे. कार्यशाला का उद्घाटन भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने किया.

उन्होंने कहा कि विगत दो दशक से नयी आर्थिक नीति संपूर्ण देश में तबाही मचा रही है. इससे देश में अमीरी और गरीबी के बीच खाई बढ़ रही है. लोकतंत्र व जनाधिकारों पर हमले तेज हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्राकृतिक संसाधनों को कारपोरेट घराने द्वारा लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी देश के भविष्य नहीं हो सकते हैं. देश के युवाओं को देश के भविष्य व समाज का जनवादीकरण करने की राजनीति को लेकर सामने आना होगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता का नापाक अवसरवादी गंठबंधन टूटा है, इसलिए युवाओं को नीतीश सरकार के खिलाफ युवा आंदोलन का आगाज करना होगा. इस दौरान शहर के अधिकतर हिस्सों को लाल झंडे से पाट दिया गया था. कार्यशाला को खेमस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सत्यदेव राम, इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव रवि राय, मरकडेय पाठक आदि ने संबोधित किया.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव, सचिव नवीन कुमार, सुजीत कुशवाहा, योगेंद्र यादव, संतोष कुमार केसरी, मनोज मंजिल, मो. रिजवान, रामदास अकेला, रवींद्र यादव, रामकुमार सिंह, जितेंद्र पासवान, सभापति राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें