Advertisement
सीवान में भिड़े पंचायत प्रतिनिधि व सांसद-विधायक
सीवान : समाहरणालय में गुरुवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. इससे पहले बैठक में भाग लेने समाहरणालय के भीतर जाते समय प्रदर्शन कर रहे पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा के सांसद-विधायक के बीच नोक-झोंक हुई. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गयी, जिससे अफरातफरी मच गयी. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के तत्काल हस्तक्षेप से हालात ठीक […]
सीवान : समाहरणालय में गुरुवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. इससे पहले बैठक में भाग लेने समाहरणालय के भीतर जाते समय प्रदर्शन कर रहे पंचायत प्रतिनिधियों और भाजपा के सांसद-विधायक के बीच नोक-झोंक हुई. इसके बाद हाथापाई शुरू हो गयी, जिससे अफरातफरी मच गयी. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के तत्काल हस्तक्षेप से हालात ठीक हुए.
पंचायत प्रतिनिधि इतने आक्रोशित थे कि प्रभारी मंत्री विनय बिहारी को पिछले दरवाजे से बैठक में जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले रघुनाथपुर में बीडीओ व प्रमुख के बीच विवाद हो गया था. बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्य गेट पर प्रमुख संघ के तत्वावधान में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि धरना पर बैठे थे. इस दौरान 20 सूत्री की बैठक में शामिल होने के लिए सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक विक्रम कुंवर और एमएलसी टुन्ना जी पांडेय पहुंचे. इस पर धरना दे रहे पंचायत सदस्यों ने उन्हें बैठक में जाने से रोका और आंदोलन में भाग लेने की अपील की. इसी बीच अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. इसके बाद सांसद व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement