भगवानपुर हाट(सीवान) : स्थानीय थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया. चोरी में असफल होने पर चोरों ने मैनेजर के टेबल पर रखे टेबल फैन को उठा ले गये.
यहीं नहीं, बैंक में लगे आठ बल्ब व एलार्म भी उठा ले गये. 2008 में इसी ढंग से चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये थे. पुलिस ने घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया.
सोमवार को जब भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खुली तो एक सफाईकर्मी की नजर मैनेजर के कमरे में गिरे गमछे पर गयी. उसने पाया कि टेबल का पंखा गायब है.
इसकी सूचना बैंक में तैनात कर्मियों को दी. बैंक कर्मी कैश रूम में देखे तो सब कुछ सुरक्षित था. इसके बाद उन्होंने देखा कि बाथरूम के वेंडिलेटर में लगा रॉड टूटा हुआ है. छानबीन में पता चला कि चोरों ने बैंक में लगे बल्ब व अलामॅ को खोल लिया है. साथ ही मैनेजर के टेबल पर रखे फैन भी उठा ले गये. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परिसर की छानबीन की.
नहीं हुआ कामकाज, मायूस लौटे उपभोक्ता
चोरी के प्रयास के बाद से स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में कोई भी काम नहीं हुआ. सुबह से ही दर्जनों की संख्या में उपभोक्ता बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे. बैंक खुलते ही उभोक्ताओं की भारी भीड़ बैंक परिसर में उमड़ पड़ी. इसी बीच चोरी के प्रयास की सूचना के बाद सारे कर्मचारी इधर-उधर हो गये, जिसके चलते जमा व निकासी का कोई कार्य नहीं हो सका.
मजबूरन उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा. खास बात तो यह है कि स्थानीय लोग व उपभोक्ताओं में यह चर्चा है कि थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित बैंक के वेंडिलेटर को तोड़ दिया, लेकिन पुलिस को इसकी कानों-कान खबर नहीं हुई.
बैंक में नहीं तैनात है रात्रि प्रहरी
स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में दिन में ड्यूटी करने के लिए एक होमगार्ड व चौकीदार तैनात हैं, लेकिन रात में ड्यूटी करने के लिए बैंक प्रशासन कोई चौकीदार की तैनाती नहीं की है.
सबसे खास बात तो यह है कि पिछली बार भी जब चोरी हुई थी तो कई कर्मियों ने रात में एक चौकीदार को तैनात करने की मांग की थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा है. अब देखना है कि पुलिस और बैंक प्रशासन उक्त घटना के बाद क्या कदम उठाते हैं.