साइकिल रेस, महिला फुटबॉल मैच का हुआ आयोजनफोटो – 20- दीपक जलाते जिलाधिकारीसीवान . 42 वां जिला स्थापना दिवस व देशरत्न जयंती पूरे धूमधाम एवं हषार्ेल्लास से मनायी गयी. इस मौके पर कई कार्यक्रमों और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुधवार को नगर के राजेंद्र स्टेडियम में साइकिल रेस और महिला फुट बॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सीवान की टीम ने मैरवा की टीम को 1-0 से हराया. स्लो साइकिल रेस में नवेदिता प्रथम, पल्लवी द्वितीय व सविता तृतीय रही. सांत्वना पुरस्कार निशा कुमारी को मिला. मैराथन दौड़ में राजू कुमार पांडे को प्रथम, नीतेश कुमार सिंह को द्वितीय व अमित शाही को तृतीय पुरस्कार मिला. बालिका वर्ग में सलमा खातून को प्रथम, उषा कुमारी को द्वितीय स्थान मिला है. इसके अलावा समाहरणालय पर 42 दीपक प्रज्वलित किये गये. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं डीडीसी रविकांत तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर खुशी मनायी. इस मौके पर ओएसडी मनीष श्रीवास्तव, डीपीआरओ दिनेश कुमार उपस्थित थे. पुलिस लाइन में भी स्थापना दिवस मनाया गया.
धूमधाम से मना जिला स्थापना दिवस
साइकिल रेस, महिला फुटबॉल मैच का हुआ आयोजनफोटो – 20- दीपक जलाते जिलाधिकारीसीवान . 42 वां जिला स्थापना दिवस व देशरत्न जयंती पूरे धूमधाम एवं हषार्ेल्लास से मनायी गयी. इस मौके पर कई कार्यक्रमों और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुधवार को नगर के राजेंद्र स्टेडियम में साइकिल रेस और महिला फुट बॉल मैच का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement