आइजी ने बेतिया एसपी को बरात एस्कॉर्ट कर लाने का दिया निर्देशशादी समारोह के दौरान सीवान में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएक दिसंबर को है सुनंदा की शादीसीवान . भाजपा नेता श्रीकांत की मौत के मातम में परिवार सहित पूरा कुनबा डूबा हुआ है. गम के इस माहौल में भी सुनंदा की डोली नीयत तिथि को ही उठेगी.शादी को लेकर बरातियों से लेकर घरातियों तक को सुरक्षा देने का आइजी पारस नाथ ने आश्वासन दिया है. बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय की पुत्री सुनंदा की शादी एक दिसंबर को तय है. सुनंदा की जिस दिन हल्दी की रस्म होनी थी,उसके पूर्व की रात ही दरिंदों ने सुनंदा के पिता को उनसे छीन लिया. यह अजब संयोग था कि सुनंदा की हल्दी की रस्म के दिन ही उसकी छोटी बहन का बर्थ डे था. लेकिन दोहरी खुशी क्षण भर में गम में बदल गयी. लेकिन, इसके बाद भी मां सुनीता देवी ने होनी को मान आखिरकार अपनी बेटी सुनंदा की नीयत तिथि एक दिसंबर को शादी करने का निर्णय लिया है. परिजनों ने आइजी को जब बताया कि लड़केवाले हत्या की घटना के बाद सीवान आने से कतरा रहे हैं, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने बेतिया के एसपी को तुरंत फोन कर कहा कि वे लड़के के पिता से मिलें तथा उनको सीवान बरात लाने में असुरक्षा महसूस हो रही हो, तो बरात को एस्कॉर्ट कर सीवान लाएं. उन्होंने कहा कि शादी के दौरान सीवान में भी बरात व यहां के लोगों की सुरक्षा की जायेगी. वहीं व्यवसायियों ने बताया कि घटना के बाद लड़के के पिता सीवान आये थे. इस दौरान वे शादी करने को तैयार थे. लेकिन परिवार के लोगों को बेतिया ही बुला रहे थे. आइजी द्वारा बरात की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के दिये गये आदेश की व्यवसायियों ने सराहना की.
BREAKING NEWS
नीयत तिथि को ही सुनंदा की उठेगी डोली
आइजी ने बेतिया एसपी को बरात एस्कॉर्ट कर लाने का दिया निर्देशशादी समारोह के दौरान सीवान में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएक दिसंबर को है सुनंदा की शादीसीवान . भाजपा नेता श्रीकांत की मौत के मातम में परिवार सहित पूरा कुनबा डूबा हुआ है. गम के इस माहौल में भी सुनंदा की डोली नीयत तिथि को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement