14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर हाट में टला बड़ा हादसा

भगवानपुर हाट : स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक अनियंत्रित ट्रक महिलाओं को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी बाइक को कुचलते हुए एक महुआ के पेड़ जा टकराया, जिससे विशालकाय महुआ का पेड़ जड़ से उखड़ गया और बिजली के तार पर गिर पड़ा, जिससे […]

भगवानपुर हाट : स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक अनियंत्रित ट्रक महिलाओं को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खड़ी बाइक को कुचलते हुए एक महुआ के पेड़ जा टकराया, जिससे विशालकाय महुआ का पेड़ जड़ से उखड़ गया और बिजली के तार पर गिर पड़ा, जिससे एक विद्युत पोल पास में ही खड़ी बोलेरो पर गिर गया, जिससे बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आयी है, सिर्फ ट्रक के खलासी को हल्की खरोंच आयी.

बता दें कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर 22 कट्ठा राजकीय उच्च पथ 73 पर एक महिला दो बच्चों संग सड़क पार कर रही थी. इसी बीच मशरख की जा ओर जा रहा एक ट्रक उन्हें बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया. ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने के चलते चालक ने पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े एक बाइक को कुचल डाला. इसके बाद महुआ के पेड़ से जा टकराया.

टक्कर इतनी तेज थी पुराना विशालकाय महुआ का पेड़ जड़ से उखड़ कर तीन टुकड़ों में बिखर गया. इधर पेड़ बिजली के तार पर गिरने के चलते एक विद्युत पोल पास में खड़ी बोलेरो पर गिर गया. इसी बोलेरो से महिला को ग्राम सुल्तानपुर जाना था. इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

ट्रक में बैठे खलासी को हल्की खरोंच आयी है. वहीं ट्रक बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. ट्रक में मुरगी का दाना लदा हुआ था. ट्रक गोरखपुर से आ रहा था, और उसे हाजीपुर जाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें