बुधवार की रात जीबी नगर थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में बच्चों के विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीट कर कुछ लोगों ने एक 62 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी. पुलिस के मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. प्राप्त विवरण के अनुसार धनपुरा गांव में वकील यादव (62) व हरिचरण यादव के घर के बच्चों में खेलते समय आपस में झगड़ा हो गया.
बच्चों के विवाद को लेकर उनके परिजन गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गये. बताया जाता है कि रात आठ बजे अचानक हरिचरण यादव के परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडों से बथान से घर लौट रहे वकील यादव पर हमला बोल दिया. हमले में घायल होकर वकील गिर गये. वकील यादव के पुत्र त्रिलोकी यादव के मुताबिक इसके बाद हमलावरों ने गला दबा कर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक के पुत्र त्रिलोकी के आवेदन पर पुलिस ने हरिचरण यादव, जग्गू यादव,दिलीप यादव,राजेश यादव, विनोद यादव, लोकनाथ यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.