17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुआ एक भी नियोजन

बुधवार को शहर के डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए नियोजन कैंप का आयोजन किया गया. यह नियोजन कैंप कुल चार सीटों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें नगर पंचायत मैरवा में ओबीसी की एक, नगर पंचायत महाराजगंज इबीसी की एक व नगर पर्षद में विकलांग के लिए दो सीटें […]

बुधवार को शहर के डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए नियोजन कैंप का आयोजन किया गया. यह नियोजन कैंप कुल चार सीटों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें नगर पंचायत मैरवा में ओबीसी की एक, नगर पंचायत महाराजगंज इबीसी की एक व नगर पर्षद में विकलांग के लिए दो सीटें रिक्त हैं. इस नियोजन कैंप में वर्ष 2008 में आवेदन किये अभ्यर्थियों को भाग लेना था. परंतु तय समय सीमा तक योग्य अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने के कारण एक भी सीट पर नियोजन नहीं हो सका. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल, नियोजन इकाई नगर पंचायत मैरवा के कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र राम, मुजाबुल हसन, सुनील कुमार, दयानंद कुमार सहित नगर पंचायत महाराजगंज व नगर पर्षद नियोजन इकाई के संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

आज लगेगा नियोजन कैंप
शहर के डीएवी हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2014 के तहत छठे चरण के शिक्षक नियोजन कैंप का आयोजन गुरुवार को किया जायेगा. यह नियोजन कैंप नगर पर्षद, नगर पंचायत मैरवा व नगर पंचायत महाराजगंज के उच्चतर माध्यमिक के लिए आयोजित होगा. कैंप का आयोजन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक होगा. वर्तमान में नगर पंचायत मैरवा में 12 व नगर पंचायत महाराजगंज में विभिन्न विषयों की 11 सीटें रिक्त हैं. इनमें से भी नियोजन इकाइयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई विषयों के लिए एक भी आवेदन नहीं आया था. वहीं माध्यमिक के लिए इसी विद्यालय में 13 अक्तूबर को नियोजन कैंप लगेगा, जबकि नगर पर्षद, नगर पंचायत मैरवा व नगर पंचायत महाराजगंज के स्नातक एवं बेसिक ग्रेड के लिए आगामी 16 अक्तूबर को जबकि प्रखंड शिक्षक के स्नातक ग्रेड के लिए 17 अक्तूबर को व बेसिक ग्रेड के लिए 18 अक्तूबर को नियोजन कैंप लगेगा. वहीं सभी प्रखंडों में प्राथमिक शिक्षक के लिए 20 अक्तूबर को नियोजन कैंप आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें