संवाददाता, सीवान
Advertisement
शहर से फिर गायब हुआ नौवीं कक्षा का छात्र
संवाददाता, सीवान नगर थाने के आनंद नगर मोहल्ले से बुधवार को ट्रेन से दरौदा थाने के लोपड़ गांव जाने के लिए निकला नौवीं कक्षा का छात्र अंकित गायब हो गया है . इस संबंध में अंकित के नाना ने नगर थाने को लिखित सूचना दी है़ अंकित के नाना राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका […]
नगर थाने के आनंद नगर मोहल्ले से बुधवार को ट्रेन से दरौदा थाने के लोपड़ गांव जाने के लिए निकला नौवीं कक्षा का छात्र अंकित गायब हो गया है . इस संबंध में अंकित के नाना ने नगर थाने को लिखित सूचना दी है़ अंकित के नाना राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसका घर दरौली में है तथा वहीं पर नौवीं कक्षा में पढ़ता है.
करीब एक सप्ताह पहले अंकित अपने नाना के घर आया तथा तबीयत खराब हो जाने के कारण रुक गया़ उन्होंने बताया कि बुधवार को वह अपनी मौसी के घर दरौंदा थाने के लोपड़ गांव जाने के लिए निकला़ स्टेशन पहुंच कर करीब नौ बजे उसने फोन कर बताया कि अभी दरौंदा जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है़ 10 बजे ट्रेन आयेगी, तो वह उससे मौसी के घर जायेगा़
अंकित के नाना ने बताया कि बुधवार की शाम तक वह अपनी मौसी के घर नहीं पहुंचा, तो चिंता सताने लगी़ उसके बाद उसकी खोज-बीन शुरूकी़ गुरुवार की शाम तक उसका जब पता नहीं चला, तो नगर थाने को लिखित सूचना दी गयी़ अंकित के नाना ने बताया कि उन्होंने अपने सभी सगे-संबंधियों के यहां भी फोन कर पता लगा लिया है, लेकिन अंकित का कोई सुराग तक नहीं मिला़ परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जाहिर की है.
गायब छात्र सिद्धार्थ का 13 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
सीवान. डीएवी पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के अपहृत छात्र सिद्धार्थ का 13 दिन बीत जाने के बाद भी कु छ पता नहीं चल सका़ इधर उसकी मां का का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सिद्धार्थ के घर पर दिन भर शुभचिंतकों का आना-जाना लगा हुआ है़ आने वाले सभी व्यक्ति बस एक ही सवाल पूछते हैं कि कुछ पता चला कि नहीं. सिद्धार्थ के पिता ने पुलिस प्रशासन व विद्यालय प्रशासन पर अपने पुत्र के गायब होने के मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है .
उन्होंने अपने संबंधियों पास अपने पुत्र की लापता होने की सूचना प्रकाशित करने के लिए फोटो व एफआइआर की कॉपी भेजी है़ इसके अलावा भी कई लोगों से संपर्क बना हुआ है़ इधर पुलिस ने भी लापता छात्र का पता लगाने का अपना अभियान तेज कर दिया है. डीएवी पब्लिक स्कूल का प्रबंधन भी सिद्धार्थ को खोजने के लिए पहल कर रहा है़ अब देखना है कि सिद्धार्थ का पता लगता है कि नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement