असांव : थाना क्षेत्र के धरमखोर घोठा गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता की ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका के पिता ने स्थानीय थाने में कांड संख्या 66/14 के तहत पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खुखुन्दू गांव निवासी थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है, कि मृतका के पति इंदल पाल द्वारा अपनी पत्नी अनुराधा देवी को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था. शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. दोनों की शादी 14 माह पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.
विवाहिता की मौत की सूचना सुबह गांव में फैल गई. आसपास के लोगों ने उसकी मौत की सूचना पुलिस व उसके मायकेवालों को दी. सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर मृतका के पिता रामाशंकर पाल ने स्थानीय थाने में दहेज प्रताड़ना का आवेदन देकर पति इंदल पाल, ससुर अंबिका पाल व सास राधिका देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया.
अपने आवेदन मे उसने उल्लेख किया है, कि तीन अगस्त को मैं अपनी बेटी अनुराधा की विदाई कराने उसके घर आया था. ससुरालवालों ने मोटरसाइकिल की मांग करते हुए विदाई करने से मना कर दिया.
ससुरालवालों का कहना है कि अनुराधा को बुधवार की रात रक्त स्नव शुरू हुआ था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. गांव वालों की माने तो मृतका को ससुराल के लोग रात में पड़ोस गांव के एक सोखा के पास ले गये थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.