17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद नर्सिंग होम में तोड़फोड़

महाराजगंज : महाराजगंज के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गुरुवार को हो गयी. लोगों ने डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ में दर्जनों कुर्सी व डॉक्टर की लगी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाने […]

महाराजगंज : महाराजगंज के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गुरुवार को हो गयी. लोगों ने डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ में दर्जनों कुर्सी व डॉक्टर की लगी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाने के कपियां निजामत के निवासी कृष्णा साह का पुत्र लाल बहादुर साह को पेट में दर्द की शिकायत थी. जिसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. भर्ती कराने के लगभग तीन घंटे बाद मरीज ने दम तोड़ दिया.

मौत का समाचार मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. नर्सिंग होम के स्टाफ आक्रोशित लोगों के तेवर देख नर्सिंग होम से भाग जाना ही उचित समझा वही डॉक्टर भी दुबक गये. आक्रोशित लोगों ने रोगियों का दोहरा शोषण करने का आरोप लगा रहे थे. आक्रोशित लोग स्थानीय सरकारी अस्पताल प्रशासन पर भी आरोप लगा रहे थे कि आखिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे नर्सिंग होम को क्यों चलाने देते है. किसी तरह से बाद में मामला शांत हो सका. समाचार प्रेषण तक कोई प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें