14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रव होते ही बंद हो गया बाजार, मची अफरा-तफरी

सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक बाधित रहा आवागमन सीवान : मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों ने जैसे ही पुलिस पर पथराव करना शुरू किया कि कदम मोड़ की सभी दुकानें फटाफट बंद होने लगीं. दुकानदार भी दुकान बंद कर भागने लगे. कुछ […]

सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक बाधित रहा आवागमन

सीवान : मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों ने जैसे ही पुलिस पर पथराव करना शुरू किया कि कदम मोड़ की सभी दुकानें फटाफट बंद होने लगीं. दुकानदार भी दुकान बंद कर भागने लगे. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. बाजार से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर घटी इस घटना का असर कदम मोड़ तक दिखा. मुख्य मार्ग जाम रहने से राहगीरों को भी आने-जाने में परेशानी हुयी. सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. दो थानों की सीमा पर इस घटना से कई गांवों में दहशत का माहौल देखने को मिला.
इसलिए भड़का विवाद
बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छाकाहाता गांव के समीप पिकअप व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बड़हरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमन हाता निवासी जगदीश चौधरी व विनय चौधरी की मौत हो गयी. वहीं, महम्मदपुर के राघवेंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीण शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम कराने ले जाने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि शव को किसी खुले गाड़ी में नहीं ले जाने देंगे. लोगों का उग्र रूप देख पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एंबुलेंस या शव वाहन को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा. काफी देर तक कोई वाहन नहीं आने से लोगों का आक्रोश भड़क उठा. इसके बाद मुफस्सिल थाने से पहुंचे एएसआई जयकिशोर व अन्य अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
इसके बाद लोग शव को सीवान-लकड़ी मुख्य पथ पर रखकर सड़क पर आवागमन ठप कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्हें भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशितों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाये. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, एसडीएम अमन समीर व सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र ने लोगों को समझा-बुझाकर व उपद्रवियों को भगाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें