पहल l बरसात को लेकर भी की जायेगी कई सामानों की खरीदारी, 14 जुलाई को खुलेगा टेंडर
Advertisement
लोगों को मुफ्त में दिये जायेंगे 27 हजार डस्टबीन
पहल l बरसात को लेकर भी की जायेगी कई सामानों की खरीदारी, 14 जुलाई को खुलेगा टेंडर सीवान : शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पर्षद 27 हजार डस्टबीन की खरीदकर शहरवासियों मुफ्त में बांटेगा. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नप ने विभिन्न कंपनियों से कोटेशन आमंत्रित किये हैं. डस्टबीन का उपयोग शहरवासी […]
सीवान : शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पर्षद 27 हजार डस्टबीन की खरीदकर शहरवासियों मुफ्त में बांटेगा. योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नप ने विभिन्न कंपनियों से कोटेशन आमंत्रित किये हैं. डस्टबीन का उपयोग शहरवासी कूड़ा रखने के लिए करेंगे. हालांकि इससे पूर्व भी 25 हजार से अधिक डस्टबीन की खरीद पूर्व सभापति बबलू प्रसाद के कार्यकाल में की गयी थी, जिन्हें होंल्डिगधारियों के बीच बांटा गया था. जैसे-जैसे समय बीतता गया, डस्टबीन कूड़े में नजर आने लगे. इतना ही नहीं कुछ माह बाद पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों पास पत्र लिखकर अनियमितता की शिकायत की थी.
जिसके बाद हुई जांच में गड़बड़ी सामने आयी थी. इस बार भी खरीदारी पूर्व ऐसी आशंका जतायी जा रही है. नप की बातों पर गौर करें तो 10 लीटर के 27 हजार डस्टबीन की खरीदारी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिसको लेकर पर्षद फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. इसके लिए 14 जुलाई को निविदा खोला जायेगा. 30 दिनों की अवधि में सामग्री आपूर्ति करने का आदेश संबंधित कंपनी को दिया जायेगा. 12 जुलाई तक निविदा के लिए कागजात नगर पर्षद में जमा किया जायेंगे.
डस्टबीन के अलावा अन्य सामान खरीदे जायेंगे : नगर पर्षद डस्टबीनों के अलावे अन्य सामान भी खरीदेगा. बरसात के मौसम को देखते हुए सफाई के कई उपकरण व यंत्र की खरीद की जानी है. इसका प्रयोग नालों की सफाई से लेकर अन्य कामों में होगा. सामानों की खरीदारी स्वच्छ भारत मिशन, नगर निधि व 14वें वित्त आयोग की राशि से किया जाना है. जिन सामानों की खरीदारी होगी, उनमें दो पानी टंकी, स्कील लोडर एक, 27 हजार डस्टबीन, दो ट्रैक्टर, एक कटर मशीन, दो बड़े टिप्पर और एक छोटा जेसीबी शामिल है. सामनों की खरीदारी के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लिया जा चुका है. इसके अलावा पांच वाटर एटीएम की भी खरीदारी होने वाली है.
पुराना भवन तोड़कर होगा दुकान निर्माण
नगर पर्षद के पुराने भवन को तोड़कर दुकान का निर्माण स्ववित्त पोषित व नगर निधि से कराया जायेगा. अभी इन जर्जर भवनों में विभाग का ही कार्यालय संचालित हो रहा है. कार्य तीन महीने में पूरा करना है. इसके अलावे मुफस्सिल थाने के सामने, ललित बस स्टैंड में रैन बसेरा के उत्तर, डीएवी कॉलेज के समीप, शहीद सराय मार्केट, अस्पताल रोड़ अड्डा नंबर तीन के सामने दुकान का निर्माण होगा. इतना ही नहीं ईंटकरण, नाला निर्माण, पेवर ब्लॉक तथा वियरिंग कोट का कार्य , नाला एवं पीसीसी सड़क का निर्माण भी होगा.
बोलीं नगर सभापति
स्वच्छ भारत के तहत नगर को साफ और सुंदर बनाने के लिए 27 हजार डस्टबीन की खरीद की जा रही है. विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही दुकानों का भी निर्माण होगा.
सिंधु सिंह, सभापति, नप सीवान
क्या कहते हैं अधिकारी
होल्डिंगधारी परिवार के बीच डस्टबीन का वितरण मुफ्त में किया जाना है. इसके अलावे बरसात को देखते हुए कई सामानों की भी खरीदारी की जायेगी, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके.
बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement