सीवान : सोमवार को पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग करते हुए कहा कि कांडों के निष्पादन ससमय करें नहीं तो आप पर विभागीय कार्रवाई तय है. इस बार समीक्षा के दौरान देखा गया कि सभी थानों द्वारा मामला निष्पादन सही किया गया है. सभी सर्किल इंस्पेक्टरों से उनके सुपरविजन और लंबित मामलों की जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान कई थानेदारों और इंस्पेक्टरों की जम कर क्लास भी लगायी.
काफी देर तक चले मीटिंग के दौरान उन्होंने शराब के मामलों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. एसपी ने क्षेत्रवार आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए उनका केस स्टेटस भी जाना. उन्होंने कहा कि कांड के खुलासे के साथ ही इसमें शामिल रहे आरोपितों पर कार्रवाई भी जरूरी है. एसपी ने कहा कि न्याय देना तो न्यायालय का काम है लेकिन अपराधी की गिरफ्तारी से लेकर कांड की जांच, उससे जुड़े तथ्यों की पड़ताल और न्यायालय के सामने कांड से संबंधित तथ्य रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.
यह पीड़ित को तत्काल न्याय और अपराधी पर अंकुश के लिए भी जरूरी है. एसपी ने सभी थानों को नियमित तौर पर दिन और रात्रि गश्ती करने का सख्त आदेश देते हुए कहा कि थानेदार भी रात्रि गश्ती पर निकले. वहीं सर्किल इंस्पेक्टरों को भी अपने क्षेत्र में रेंडम रात्रि गश्ती करने व उसकी रिपोर्ट देने का आदेश दिया. मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेक्ष मिश्रा, डीएसपी पुलिस लाइन कल्पनाथ सिंह, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह, ललन सिंह, महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.