17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या से परिजनों में आक्रोश, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

गुठनी : थाना क्षेत्र के जतौर निवासी पूर्व उपप्रमुख के भतीजा सह स्कूल संचालक की हत्या अपराधियों ने स्कूल में सोने के क्रम में कर दी. इसकी सूचना जैसे ही मिली सैकड़ों लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया. सभी इस घटना को ले आक्रोशित थे. परिजनों का आक्रोश सातवें आसमान पर था. वे हत्यारों […]

गुठनी : थाना क्षेत्र के जतौर निवासी पूर्व उपप्रमुख के भतीजा सह स्कूल संचालक की हत्या अपराधियों ने स्कूल में सोने के क्रम में कर दी. इसकी सूचना जैसे ही मिली सैकड़ों लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया. सभी इस घटना को ले आक्रोशित थे. परिजनों का आक्रोश सातवें आसमान पर था. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे.

परिजनों ने स्थानीय थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ पहुंचे मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला व दरौली थानाध्यक्ष को शव ले जाने से रोक दिया. इसके बाद एएसपी कांतेश मिश्र व मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. एएसपी श्री मिश्र ने डॉग स्क्वायड को जांच के बुला परिजनों को आश्वस्त किया कि शीघ्र हत्यारोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. समाचार लिखे जाने तक परिजनों को एएसपी समझाने में जुटे थे परंतु परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे और शव को उठने नहीं दे रहे थे.

रोती हुई बेहोश हो जा रही थीं महिलाएं
संदीप की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. महिलाएं घर से घटना स्थल पर पहुंच गयी. वे रोते-रोते बार-बार बेहोश हो गयी. संदीप की पत्नी रिंकी देवी घटना के दिन रविवार को अपने मायके जीरादेई थी. वहां हत्या की जानकारी होने पर पत्नी के साथ पूरे ससुराल के परिजन गुठनी पहुंच गये. इधर पत्नी रिंकी की स्थिति पति के मौत के बाद पागलो जैसी हो गयी थी. वह अपनी सास के साथ लिपट कर रोये जा रही थी. इधर संदीप की मां का भी हाल रो-रो कर बुरा हो गया था.
डॉग स्क्वायड ने की जांच पर नहीं मिला कोई सुराग
क्षेत्र में तनाव देखते हुए एएसपी ने मंगाया अतिरिक्त पुलिस बल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें