गुठनी : थाना क्षेत्र के जतौर निवासी पूर्व उपप्रमुख के भतीजा सह स्कूल संचालक की हत्या अपराधियों ने स्कूल में सोने के क्रम में कर दी. इसकी सूचना जैसे ही मिली सैकड़ों लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया. सभी इस घटना को ले आक्रोशित थे. परिजनों का आक्रोश सातवें आसमान पर था. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे.
परिजनों ने स्थानीय थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ पहुंचे मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला व दरौली थानाध्यक्ष को शव ले जाने से रोक दिया. इसके बाद एएसपी कांतेश मिश्र व मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. एएसपी श्री मिश्र ने डॉग स्क्वायड को जांच के बुला परिजनों को आश्वस्त किया कि शीघ्र हत्यारोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. समाचार लिखे जाने तक परिजनों को एएसपी समझाने में जुटे थे परंतु परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे और शव को उठने नहीं दे रहे थे.